Skip to main content

Posts

Showing posts with the label sanjary tours traveling point

S.A.KHALIFA

पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english

  पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon  Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english नात ख्वान ज़ोहेब अशरफ़ी की आवाज में बेहतरीन नात शरीफ  पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon  Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon  Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english हैं मेरे ख़यालों में वो एहसास की सूरत, मैं भूल जाऊं उनको ये मुमकिन ही नहीं है, दिल सुनके उनका नाम धड़कता है अदब से, हालांकि उन्हें आंख से देखा भी नहीं है! पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। यह उनकी रज़ा है मुझे भेजें मुझे रोकें, वापस मैं नहीं आऊंगा, सोचा तो यही है। पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। हैं गुंबदे ख़ज़रा के सिवा और भी जलवे, आंखों के लिए ख़ास, नज़ारा तो यही है। पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। इज़हार ए ग़म ए हिज्...

अब अजमेर में कीजिए ताज का दीदार

अब से अजमेर में भी कीजिए ताज का दीदार 💖 अजमेर में ताज का दीदार जैसा की आप सब जानते होंगे की  हाल ही में अजमेर नगरी में एक न्यू  पॉइंट बना है।  पूरी दुनिया में मशहूर ख्वाजा गरीब नवाज की नगरी अजमेर शरीफ सेहर  अनासागर  और ख्वाजा के दरबार से बोहोत ही खास माना जाता है।। अब से इस सेहर में एक और सितारा भी जुड़ चूका हैं।। अनासगर की जिल के किनारे एक हेक्टर जमीन पर दुनिया के 7 अजुबो का निर्माण किया गया है।। जिसका खर्च अंदाजित 10 करोड़ तक या उस से ज्यादा का माना जा रहा हैं।।। अपनी अदभुत बनावट, कारीगरी और बेहतरीन विसिस्ठता के लिए दुनिया में सात ऐसी इमारते मशहूर है जो सब के दिल के करीब है।।।  1. पेरिस का एफिल टावर 2. पीसा की जुकी हुवी मीनार 3. मिस्त्र के पिरामिड 4. रोम का कोलोजियम 5. स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी 6. क्राइस्ट द रिडीमर की प्रतीमा 7. आगरा का ताजमेहल इन्हे देखने के लिए हमे अलग अलग देशों में जाना होता हैं। लेकिन ये सब हर एक इंसान के लिए सायद पॉसिबल नही होता।। इसलिए ऐसे में अजमेर प्रशासन के द्वारा अजमेर आने वाले पर्यटकों और स्थानिय लोगों के लिए एक...

दीनी मालूमात -संजरी टूर्स के साथ वलियो की जियारत- अजमत - ए - औलिया - ए- किराम

आज में निकली हूं औलिया ए किराम की जियारत के सफर में, संजरी टूर्स के साथ।। आप सब को भी इन औलिया ए किराम की जियारत   की मालुमात और इनकी जियारत करवाते हुवे इस ब्लॉग पोस्ट को लिख रही हूं।। इन शा अल्लाह मेरे इस सफर की पूरी स्टोरी में आपके साथ अपने इस ब्लॉग पोस्ट में जरूर बताती रहूंगी।। आज सुबेह हम पहुंचे जन्नती अम्मा रास्ती अम्मा के दरबार में और उनकी दरगाह की जियारत की।।              जन्नती अम्मा रास्ती अम्मा ये दरबार मुबारक  गुजरात के उनावा शहर से 5 km दुर पड़ी गांव में है।। इस दरगाह मुबारक की बोहोतसी करामात है और बोहोत ही अजीम हस्ती है  जिनका नाम है " रास्ति अम्मा "।। रास्ति अम्मा जमीन में जिंदा दफन हो गई थी और इनके दुपट्टे का पल्लू मुबारक थोड़ा सा बाहर रह गया जिस वजह से इस गांव को " पड़ी "नाम दिया गया । पड़ी का मतलब है के " मां का पल्लू " । मां इसलिए क्योंकि ये हजरत " मीरा अली दातार " की मां साहेबा थी।। जैसा कि हम सब जानते ही है की मीरा अली दातार के दरबार से उन लोगो को फैज़ मिलता आया है जो लोग  जादू टोना ...

नात लिरिक्स -मेरे सरकार मेरी बात बनाए रखना -naat lyrics in hindi

मेरे सरकार मेरी  बात बनाए रखना   करदो करम आका करदो करम।।।🙏 💥✨💥✨💥✨💥✨💥✨💥✨💥 नजरे करम सरकार नजरे करम सरकार।।।💞 अपनी निस्बत से मै कुछ नही हूं ।।।😌 इस करम की बदौलत बड़ा हूं।।✨ उनके टुकड़ों से अयजाज पा कर।।💫 ताजदारो की सफ में खड़ा हूं।।।👑 अपने दामाने सफा अत में छुपाए रखना।।।😌🙏 अपने दामाने सफा अत में छुपाए रखना।।।🤲 मेरे सरकार मेरी  बात बनाए रखना ।।।😌🙏 मेरे सरकार मेरी बात बनाए रखना ।।।😌🙏 मैंने माना की निकम्मा हूं मगर आपका हूं।।।😔 मैंने माना की निकम्मा हूं मगर आपका हूं।।।😔 इस निकम्मे को भी सरकार निभाए रखना ।।।🙏🤲 इस निकम्मे को भी सरकार निभाए रखना ।।।🙏🤲 मेरे सरकार मेरी बात बनाए रखना ।।।।।😌🙏 आप याद आए तो फिर याद ना आए कोई।।।💞 आप याद आए तो फिर याद ना आए कोई।।।💞 गैर की याद मेरे दिल से भुलाए रखना ।।।✨💫 मेरे सरकार मेरी बात बनाए रखना ।।।😌🙏 जब सवा नेजे पे खुर्सिद कयामत आए।।।😌 जब सवा नेजे पे खुर्सिद कयामत आए।।।😌 अपनी जुल्फों के गुनाहगार पे साए रखना ।।।🙌💫 ❤""हम सियाहकारो पे या रब तपीसे महशर में, सारा अफगन हो तेरे प्यारे के प्यारे गेसू।।""❤ अपनी जुल्फो...

दीनी मालूमात - हम सिक्ले मुस्तफा

  शाह ए आलम ""  जिसका मतलब है  "*दुनिया का बादशाह"  शाह ए आलम         एक महान वलिये कामिल हस्ती जोकि गुजरात के अहमदाबाद शहर में आराम  फरमा रहे हैं।  जो सैयद कुतुब -उल - आलम के फरजंद और जहायांन जहांगस्त के परपोते थे।  जी हां जिनका नाम मुबारक हैं  "" शाह ए आलम ""  जिसका मतलब है  "* दुनिया का बादशाह " । शाह ए आलम के वालिद  " शेख बुरहानुद्दीन "  जिन्हे " कुतुब -ए - आलम "" के नाम से भी जाना जाता है।। जो के "ऊच शरीफ"  (पाकिस्तान में स्थित )  के नामवर सैयद जलालुद्दीन हुसैनी बुखारी के पोते थे।         " जलालुद्दीन हुसैनी बुखारी " अहमद शाह के सासन के दौरान  15 वि सदी की शुरुआत में गुजरात के अहमदाबाद के बाहरी इलाके में बसने के दौरान गुजरात पहुंचे।  सुहरवर्दी  परंपरा के बाद , परिवार से गुजरात   सल्तनत और बादमें  मुगल शासकों से अच्छे संपर्क रहे और शहर के सामाजिक और राजकीय जीवन में बोहोत ही अच्छे योगदान दिए।  कुतुबे आलम के 12 बेटे थे जिनमें स...