Skip to main content

Posts

Showing posts with the label naat lyrics in hindi

S.A.KHALIFA

पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english

  पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon  Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english नात ख्वान ज़ोहेब अशरफ़ी की आवाज में बेहतरीन नात शरीफ  पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon  Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon  Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english हैं मेरे ख़यालों में वो एहसास की सूरत, मैं भूल जाऊं उनको ये मुमकिन ही नहीं है, दिल सुनके उनका नाम धड़कता है अदब से, हालांकि उन्हें आंख से देखा भी नहीं है! पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। यह उनकी रज़ा है मुझे भेजें मुझे रोकें, वापस मैं नहीं आऊंगा, सोचा तो यही है। पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। हैं गुंबदे ख़ज़रा के सिवा और भी जलवे, आंखों के लिए ख़ास, नज़ारा तो यही है। पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। इज़हार ए ग़म ए हिज्...

Huzur Esa Koi Intizam Ho Jaye Naat In Hindi Lirics/हुज़ूर ऐसा कोई इंतिज़ाम हो जाए नात इन हिंदी लिरिक्स/ hafiz tahir qadri - Naat lyrics in hindi

Huzur Esa Koi Intizam Ho Jaye Naat In Hindi Lirics/हुज़ूर ऐसा कोई इंतिज़ाम हो जाए नात इन हिंदी लिरिक्स/ hafiz tahir qadri - Naat lyrics in hindi बोहोत ही खूबसूरत कलाम Huzur Esa Koi Intizam Ho Jaye Naat In Hindi Lirics/हुज़ूर ऐसा कोई इंतिज़ाम हो जाए नात इन हिंदी लिरिक्स/ hafiz tahir qadri - Naat lyrics in hindi ये नात शरीफ हाफिज ताहिर कादरी, ओवेश रजा कादरी, सैयद फसीउद्दीन सोहरवर्दी, हस्सान उल्लाह हुसैनी, अब्दुल्लाह खलील कादरी, हुनैन रजा कादरी, और कारी वाहिद जफार कासमी इन सब की आवाज में पढ़ी गई हैं। सब नात ख्वान की पेश कश अपने अपने अंदाज में बेहतरीन है। इन सब की आवाज में नात की लिंक नीचे लिरिक्स के बाद एड होंगी आप जिस नात ख्वाब को पसंद करते है उसकी नात को डायरेक्ट सुन सकते हैं। वैसे तो नात ख्वान सभी के सभी एक से बढ़कर एक होते हैं पर सब का नात पढ़ने का तरीका और नात का अंदाज अलग होता हैं, और सुनने वालोका भी अंदाज और पसंद अलग होती हैं इसलिए आप को जो भी आवाज और अंदाज पसंद हो आप नीचे लिंक से डायरेक्ट सुन सकते हैं। पर पहले हुज़ूर ऐसा कोई इंतिज़ाम हो जाए नात के लिरिक्स इन हिंदी ये रहें ...

Best Naat Lyrics in hindi/Mera Jina Mera Marna Ilahi Teri Khatir Ho/मेरा जीना मेरा मरना इलाही तेरी खातिर हो

Best Naat Lyrics in hindi/Mera Jina Mera Marna Ilahi Teri Khatir Ho/मेरा जीना मेरा मरना इलाही तेरी खातिर हो बोहोत ही बेहतरीन कलाम इन हिंदी Best Naat Lyrics In Hindi/Mera Jina Mera Marna Ilahi Teri Khatir Ho/मेरा जीना मेरा मरना इलाही तेरी खातिर हो जिसमे दुआ के साथ साथ दिल के असली जज़्बात भी बयान हुवे है।जिसमे बयान किया गया है की बंदा हर हाल में अपने इलाही की खातिर जीना, चलना, उठना, बैठना, रोना, हंसना, हर हाजात को पूरा करना सिर्फ इलाही यानी की अल्लाह अजवजल्लाह की खातिर है ये बता रहा हैं।  इसे जरूर पढ़े अपने दिल के जज़्बात के साथ। यकीनन सुकून भी मिलेगा और दिन ए इस्लाम से मोहब्बत भी बढ़ेगी। Best Naat Lyrics in hindi/Mera Jina Mera Marna Ilahi Teri Khatir Ho/मेरा जीना मेरा मरना इलाही तेरी खातिर हो 👇 मेरा जीना मेरा मरना इलाही तेरी खातिर हो। मेरा रुकना मेरा चलना इलाही तेरी खातिर हो। मसाजिद में मजालिस में तू ही तू हो मेरे दिल में। मेरा रोना मेरा हंसना इलाही तेरे खातिर हो । मेरा जीना मेरा मरना इलाही तेरी खातिर हो। मेरा रुकना मेरा चलना इलाही तेरी खातिर हो। जमाना ढल रहा है मगरिबी तहजीब में ल...

Ilahi main tujhse dua mangati hun in hindi lyrics/इलाही मैं तुझसे दुआ मांगती हूं इन हिंदी लिरिक्स/naat lyrics in hindi

Ilahi main tujhse dua mangati hun in hindi lyrics/इलाही मैं तुझसे दुआ मांगती हूं इन हिंदी लिरिक्स/naat lyrics in hindi Ilahi main tujhse dua mangati hun in hindi lyrics/इलाही मैं तुझसे दुआ मांगती हूं इन हिंदी लिरिक्स/naat lyrics in hindi करम मांगती हूं अता मांगती हूं। इलाही मैं तुझसे दुआ मांगती हूं।   अता कर दे शाने करीमी का सदक़ा, अता कर दे शाने रहीमी का सदक़ा, न मांगूंगी तुझसे तो मांगूंगी किससे, तेरी हूं मैं तुझसे दुआ मांगती हूं। करम मांगती हूं अता मांगती हूं, इलाही मैं तुझसे दुआ मांगती हूं। जो मुफ़लिस हैं उनको तू दौलत अता कर, जो बीमार हैं उनको सेहत अता कर, मरीज़ों की ख़ातिर शिफ़ा मांगती हूं, इलाही में तुझसे दुआ मांगती हूं। करम मांगती हूं अता मांगती हूं, इलाही मै तुझसे दुआ मांगती हूं।   मेरी जो बहन भी कुंवारी है मौला, उसे नेक रिश्ता अता कर दे मौला, मैं सदक़ा-ए-ज़हरा सदा मांगती हूं,  इलाही मै तुझसे दुआ मांगती हूं। करम मांगती हूं अता मांगती हूं, इलाही मै तुझसे दुआ मांगती हूं। जो नादार हैं कुछ नहीं जिनके पल्ले, उन्हें भी दिखा दे ह़रम के तू जलवे, हुज़ूरी हो सबकी दुआ मांगती हूं, इलाह...

Eid ke din ki tasbeeh in hindi- ईद के दिन की तस्बीह इन हिंदी/दीनी मालूमात इन हिंदी

Eid ke din ki tasbeeh in hindi- ईद के दिन की तस्बीह इन हिंदी/दीनी मालूमात इन हिंदी Eid ke din ki tasbeeh in hindi - ईद के दिन की तस्बीह इन हिंदी/दीनी मालूमात इन हिंदी ईद के दिन पढना अफजल माना जाता है और इसे पढने से काफी सवाब मिलता है। और गुनाहों की माफी भी होती है, इसलिए इन तस्बीह को जानना आपके लिए जरूरी है, इस पोस्ट में आपको उन तस्बीहात को बताएंगे जिसे आप ईद के दिन पढ़ सकते हैं। ईद दुनिया भर के मुसलमानों के लिए खुशी का दिन है। इस्लाम में दो ही खुशी के दिन हैं, ईद-उल फित्र और ईद उल जुहा। रमजान में पूरे महीने रोजे रखने के बाद ईद-उल फित्र मनाई जाती है। ईद अल्लाह से इनाम लेने का दिन है।🤗   रमजान-उल मुबारक माह के बाद ईद-उल-फित्र के इस मुबारक दिन सुबह के वक्त शहर भर के लोग ईदगाह में जमाकर होकर ईद की नमाज अदा करते हैं।  नमाज के पहले हर मुसलमान के लिए फितरा देना फर्ज है। फितरे के तहत प्रति इंसान पौने दो किलो अनाज या उसकी कीमत गरीबों को दी जाती है। इसका मकसद यह है कि गरीब भी ईद की खुशी मना सकें।   ईद की नमाज के बाद इमाम खुत्बा देते हैं और दुआ फरमाते हैं। इसके बाद सभी ईमान वाले ए...

Alwada Alwada Maahe Ramzan full lyrics in Hindi/English/अलविदा अलविदा माहे रमजान फूल लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/naay lyrics in hindi

Alwada Alwada Maahe Ramzan full lyrics in Hindi/English/अलविदा अलविदा माहे रमजान फूल लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/naat lyrics in hindi हमें छोड़ कर चला रमज़ान 😔😔😔🙌 हमें छोड़ कर चला रमज़ान 😔😔😔🙌 अलविदा अलविदा माहे रमजान फूल लिरिक्स इन हिंदी👇 कल्बे आशिक हे अब पारा पारा।😔🙌 अलविदा अलविदा माहे रमजान।🙌😔 तेरे आने से दिल खुश हुआ था।🙏🤗 और ज़ोके इबादत बडा था।🤗💫 आह,अब दिल पे हे गम का गलबा।😔 अलविदा अलविदा माहे रमजान। 🙏🙌 नेकिया कुछ न हम कर सके हैं।🙏😌 आह इस्सियाही में दिन कटे हे।🙏😔 हाय गफलत में तुझको गुज़ारा।🙏😔 अलविदा अलविदा माहे रमजान।🙌😔🙌 कुछ ना हुस्ने अमल कर सकीं हूं ।🙏🙏 नज़र चंद आंसू ही कर रही हूं ।😭😔 बस यही हे मेरा कुल असासा।🙌😔 अलविदा अलविदा माहे रमजान ।🙏🙌 जब गुज़र जायेंगे माह ग्यारा।💞 तेरी आमद का फिर शोर होगा।💞💖💞 पर क्या भरोसा मेरी ज़िन्दगी का ।🙏😭😔 अलविदा अलविदा माहे रमजान ।🙌😔🙌 बज्मे इफ्तार सजती थी केसी।💫🤗 खूब सहेरी कि रोनक भी होती।💫🤗 सब समां हो गया सुना सुना।😔😔 अलविदा अलविदा माहे रमजान। 🙏🙌 याद रमजान की तडपा रही हैं। 😭 आंसू की जरहे लग गयी हैं। 😭 कह...

हो करम सरकार अब तो हो गए गम बेशुमार/Ho Karam Sarkar ab to ho gaye Gham beshumaar Lyrics in Hindi-english/naat sharif in hindi

हो करम सरकार अब तो हो गए गम बेशुमार/Ho Karam Sarkar ab to ho gaye Gham beshumaar Lyrics in Hindi-english/naat sharif in hindi हो करम सरकार अब तो हो गए गम बेशुमार/Ho Karam Sarkar ab to ho gaye Gham beshumaar Lyrics in Hindi-english/naat sharif in hindi Naat khwan:- Hafiz Tahir kadri Poet:- Mohammad owaish Raza kadri हो करम सरकार अब तो हो गए गम बेशुमार इन हिंदी लिरिक्स👇 हो करम सरकार अब तो हो गए गम बेशुमार,, जानो दिल तुम पर फ़िदा अये दो जहां के ताजदार। हो करम सरकार अब तो हो गए गम बेशुमार।। में अकेला और मसाइल ज़िन्दगी के बेशुमार, आप ही कुछ कीजिये ना अये शहे आली वक़ार। हो करम सरकार अब तो हो गए गम बेशुमार।। याद आता है तवाफ़े खाना-इ-काबा मुझे, और लिपटना मुलतजम से वालेहाना बार बार। हो करम सरकार अब तो हो गए गम बेशुमार।। संगे अस्वद चुम कर मिलता मुझे कैफो सुरूर, चैन पाता देख कर दिल मुस्तजाबो मुस्तजार। हो करम सरकार अब तो हो गए गम बेशुमार।। या खुदा दिखला हतीम-इ-पाक मीज़ाबो मकाम, और सफा मरवाह मुझे बहरे रसूले जिवकार। हो करम सरकार अब तो हो गए गम बेशुमार।। जा रहा है काफिला तयबाह नगर रोता हुआ, म...

उन का मँगता हूँ जो मँगता नहीं होने देते/Un Ka Mangta Hun Jo Mangta Nahin Hone Dete

उन का मँगता हूँ जो मँगता नहीं होने देते/Un Ka Mangta Hun Jo Mangta Nahin Hone Dete/Lyrics in hindi-english    उन का मँगता हूँ जो मँगता नहीं होने देते  बोहोत ही खूबसूरत नात शरीफ हैं। ये नात शरीफ नबी सल्लालाहो अलयही वसल्लम के आशिक और उम्मति जो सिर्फ नबी से और सिर्फ उन्ही से मांगते है इस बारे में हैं। इस नात शरीफ के अल्फाज में ये बयां हो रहा है की में उनका मंगता हूं जो कभी मांगने वाला  नहीं   होने देते बल्की मांग ने से पहले ही अता कर दिया करते हैं।❤️ आका की शान और आका की मोहब्बत का ये एक खूबसूरत नात शरीफ हैं।  नात ख्वान :- 1. हाफिज ताहिर कादरी।                   2. गुलाम मुस्तफा कादरी।                   3. कारी शाहिद महमूद।              शायर :- तन्वीरुल्लाह शाकिर। नात लिरिक्स इन हिंदी/Naat lyrics in hindi👇 उन का मँगता हूँ जो मँगता नहीं होने देते, ये हवाले मुझे रुस्वा नहीं होने देते। उन का मँगता हूँ जो मँगता नहीं होने देते। मेरे ह...

सिंधी मदाह शरीफ इन हिंदी लिरिक्स/Sindhi Maddah Sharif In Hindi Lyrics

सिंधी मदाह शरीफ इन हिंदी लिरिक्स/Sindhi Maddah Sharif In Hindi Lyrics सिंधी मदाह शरीफ के लिरिक्स से पहले आपको ये जान लेना जरूरी है की ये मदाह आखिर हैं क्या और मदाह किसे कहते हैं?  " मदाह " एक अरबी शब्द हैं जिसका मतलब होता हैं "किसी की प्रसंशा (तारीफ) (स्तुति) (बढ़ाई) करना।"  सिंधी मदाह शरीफ गौंशे आजम दस्तगीर की तारीफ में लिखी हुई मदाह हैं। जिसे कच्छ और सिंध के सब मुस्लिम पढ़ते हैं। इस मदाह शरीफ को खास तौर पर गौंशे आजम दस्तगीर की ग्यारहवीं के दिन यानी की हर माह की ग्यारहवीं को पढ़ा जाता हैं। और कुछ लोग इस मदाह शरीफ़ को हर रोज शाम को मगरिब के वक्त गौंशे आजम दस्तगीर के नाम का दिया जला कर दुआ मांग कर भी हर रोज पढ़ते हैं। इस मदाह शरीफ की बोहोत सी फजीलते भी हासिल हैं। ये सिर्फ एक मदाह शरीफ यानी की सिर्फ गौंशे आजम दस्तगीर की तारीफ ही नहीं बल्की तारीफ के साथ साथ गौंशे आजम दस्तगीर के मुरीद हो कर उनसे दुआ करने का बेहतरीन जरिया भी हैं। इस पूरी मदाह शरीफ में गौंशे आजम दस्तगीर से उनका मुरीद जो हैं वो अपने दिल के सारे हाल भी बयान कर रहा है और गौंशे आजम दस्तगीर ...

नात लिरिक्स इन हिंदी/सूपर हीट कलाम/भर दो जोली/हाफिज ताहिर कादरी/naat lyrics in hindi

नात लिरिक्स इन हिंदी/सूपर हीट कलाम/भर दो जोली/हाफिज ताहिर कादरी/naat lyrics in hindi नात लिरिक्स इन हिंदी/सूपर हीट कलाम/भर दो जोली/हाफिज ताहिर कादरी/naat lyrics in hindi नात ख्वान: हाफिज ताहिर कादरी कलाम : भर दो जोली नात लिरिक्स इन हिंदी।        नात शरीफ कलाम इन हिंदी लिरिक्स बेकस पे करम कीजिये सरकारें मदीना, बेकस पे करम कीजिये सरकारें मदीना, गरदीश में हैं तकदीर भवर में है सफ़ीना, बेकस पे करम कीजिये सरकारें मदीना। तुम्हारे आस्तानें से जमाना क्या नहीं पाता, तुम्हारे आस्तानें से जमाना क्या नहीं पाता, कोई भी दर से खाली मांगने वाला नहीं जाता, भर दो जोली मेरी जाने आलम,🤲 लौट कर मैं ना जाऊंगा खाली। भर दो जोली मेरी जाने आलम,🤲 लौट कर मैं ना जाऊंगा खाली। भर दो जोली सल्ललाह,,, भर दो जोली मेरे आका,,, तेरा मंगता तेरे दर पर बनकर सुवाली आया हैं, करदो अता हसनैन का सदका खाली जोली लाया हैं। कुछ नवासों का सदका अता हो, दर पर आया हूं बनकर सुवाली। भर दो जोली मेरी जाने आलम,🤲 लौट कर मैं ना जाऊंगा खाली। तुम ज़मानें के मुख्तार हो या नबी, बेकशों के मददगार हो या नबी, सबकी स...

नात लिरिक्स इन हिंदी/मनकबत अबू बकर सिद्दिक/जो सिद्दीक वाला हैं/naat lyrics in hindi

नात लिरिक्स इन हिंदी/मनकबत अबूबकर सिद्दिक/जो सिद्दीक वाला हैं/naat lyrics in hindi नात लिरिक्स इन हिंदी/मनकबत अबू बकर सिद्दिक/जो सिद्दीक वाला हैं/naat lyrics in hindi मनकबत : जो सिद्दीक वाला हैं। नात ख्वान: अल्हाज हाफिज ताहिर कादरी नात ख्वान: अल्हाज हाफिज एहसान कादरी नात लिरिक्स: अब्दुल्लाह हसन               नात लिरिक्स इन हिंदी नई जान दा ज़माना अजमत सिद्दिक दी, पूछो रसूले पाक तों, कीमत सिद्दिक दी। यारे गारों यारेे मजार, सिद्दिके अकबर मेरा प्यार। यारे गारों यारेे मजार, सिद्दिके अकबर मेरा प्यार। वो नबिका प्यारा है, जो सिद्दीक वाला हैं। वो नबिका प्यारा है, जो सिद्दीक वाला हैं। अमीरूल मोमिनिन पेहला, मेरा सिद्दीके अकबर हैं। सहाबा में जो है आला, मेरा सिद्दीके अकबर हैं। यारे गारों यारेे मजार, सिद्दिके अकबर मेरा प्यार। हमेशा ही से तकवा और सदाकत का रहा पैकर, हैं सीरत जिसकी पाकीजा, मेरा सिद्दीके अकबर हैं। वो नबिका प्यारा है, जो सिद्दीक वाला हैं। वो नबिका प्यारा है, जो सिद्दीक वाला हैं। अमीरूल मोमिनिन पेहला, मेरा सिद्दीके अकबर हैं। सहाबा में जो है आल...

खुदा की अजमते क्या हैं मुहम्मद मुस्तफा जानें/Khuda Ki Azmaten Kya Hain, Muhammad Mustafa Jaane

बोहोत ही खूबसूरत नात शरीफ खुदा की अजमते क्या हैं मुहम्मद मुस्तफा जानें नात लिरिक्स इन हिंदी। आर्टिस्ट:- हाफिज ताहिर कादरी नात ख्वान :- हाफिज ताहिर कादरी मेरे आका, मेरे आका, मेरे आका, 😌 मेरे आका, मेरे आका, मेरे आका, 😌 जब हुस्न था उनका जलवा नुमा, अनवार का आलम क्या होगा,😌💞 हर कोई फिदा है बिन देखे, दीदार का आलम क्या होगा।💖 इक सिम्त अली इक सिम्त उमर , सीदिक इधर उस्मान उधर, इन जगमग जगमग तारों में,💫 महताब का आलम क्या होगा।🤗💖 कदमों में जबीं को रहने दो, चेहरे का तसव्वुर मुस्किल हैं,😌 जब चांद से बडकर एडी हैं, रूखसार का आलम क्या होगा।💖 खुदा की अजमते क्या हैं मुहम्मद मुस्तफा जानें, मकाम - ए - मुस्तफा क्या है, मुहम्मद का खुदा जानें। सदा करना तो मेरे बस में था मैने सदा कर दी, वो क्या देंगे, मैं क्या लूंगा, सखी जाने गदा जानें।🤲❤️ खुदा की अजमते क्या हैं मुहम्मद मुस्तफा जानें, मकाम - ए - मुस्तफा क्या है, मुहम्मद का खुदा जानें। हबीब्बे खुदा की हैं शान निराली, मेरी जान है तुम पर फिदा प्यारे मुस्तफा।❤️ कहा जिब्रिल ने सिदरा तलक मेरी रसाई थी, है कितनी मंजिले आगे, नबी जानें, खुदा जानें।🥰 पहोंचके ...

ए सबा मुस्तफा से कह देना इन हिंदी लिरिक्स

ये कलाम   ए सबा मुस्तफा से कह देना एक ऐसे बंदे का सलाम है। जो खुद मदीने के लिए जा न पाया हो और कह रहा हो ज़ाईरे तय्यबा से के :"आका से इतना कह देना एक मुद्दत हुवी जुदाई को देदो रुखसत सहा मदीने की। या रसुलल्लाह या हबीबल्लाह दिल मेरा तोड़ कर मुझे छोड़ कर काफिला चल दिया मदीने का।"  बस इसी तरह ज़ाईरे तय्यबा से अपने दिल का सलाम कहते हुवे की जाकर ये सलाम कहना अदब से के तुम्हारा गुलाम आया तुम्हारे दर पर और न जाने कितने तड़पते हुवो को छोड़ आया। जो तड़पते है तय्यबा की गलियों के लिए। जो तड़पते हैं तय्यबा की फिजाओं के लिए। जो तड़पते हैं तय्यबा का मंजर देखनेको। जो तड़पते है मुस्तफा स. अ. व.  के दरबार के दीदार को। जो तड़पते है आका को अपने दिल का हाल बयान करने के लिए। बेशक कुछ राज होते ही ऐसे हैं जो सिर्फ और सिर्फ सुनाने ही आका को होते हैं। 😌🤲❤️ ए सबा मुस्तफा से कह देना ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना, ग़म के मारे सलाम कहते हैं। याद करते है तुमको शाम-ओ-सहर, बे-सहारे सलाम कहते हैं। अल्लाह अल्लाह हुज़ूर की बातें, मरहबा रंगो नूर की बातें, चांद जिनकी बलायें लेता है, और तार...