पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english नात ख्वान ज़ोहेब अशरफ़ी की आवाज में बेहतरीन नात शरीफ पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english हैं मेरे ख़यालों में वो एहसास की सूरत, मैं भूल जाऊं उनको ये मुमकिन ही नहीं है, दिल सुनके उनका नाम धड़कता है अदब से, हालांकि उन्हें आंख से देखा भी नहीं है! पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। यह उनकी रज़ा है मुझे भेजें मुझे रोकें, वापस मैं नहीं आऊंगा, सोचा तो यही है। पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। हैं गुंबदे ख़ज़रा के सिवा और भी जलवे, आंखों के लिए ख़ास, नज़ारा तो यही है। पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। इज़हार ए ग़म ए हिज्...
Khwab aur uski hakikat in hindi - ख्वाब और उसकी हकीकत इन हिंदी- दीनी मालूमात इन हिंदी बोहोत ही दिलचश्प दीनी मालूमात Khwab aur uski hakikat in hindi - ख्वाब और उसकी हकीकत इन हिंदी- दीनी मालूमात इन हिंदी । जब हम दिन भर की मेहनत से फारिग होकर ! अपने थके हुए दिल और दिमाग को सुकून देने के लिए ! सुख की नींद जब सोते हैं ! तो कोई पुर असरार ताकत हमें एक ऐसी नई दुनिया में पहुॅंचा देती है !जो हम ने अपनी जाहिरी आंखों से कभी न देखा हों और न देख सकते हैं। ये नई दुनिया हमारे मौजूदा माहौल, हमारे किरदार, हमारी दुनिया से मिलती जुलती भी है ! और इस से बिल्कुल मुख़्तलिफ़ (अलग ) भी है। इस के अंदर बसने वाले आम इन्सान भी नहीं ! और वो अजीब-ओ गरीब हस्तीयाॅ भी हैं जिनका जिक्र हम ने सिर्फ कहानियों में पढ़ा और सुना है। इस दुनिया में हमारी मुलाकात अपने अज़ीजों और दोस्तों से भी होती है। और उन लोगों से भी जिनकी शक्ल हमने कभी देखी भी न थी और ना देखी हो। यहाॅ पहुॅचकर हम से आम इन्सानी हरकतें भी सरजद होती है। और वो हरकतें भी जो इन्सानी ताक़त से अलग और परे है। मसलन हवा में उड़ना, समुन्द्र को ए...