Skip to main content

S.A.KHALIFA

पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english

  पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon  Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english नात ख्वान ज़ोहेब अशरफ़ी की आवाज में बेहतरीन नात शरीफ  पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon  Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon  Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english हैं मेरे ख़यालों में वो एहसास की सूरत, मैं भूल जाऊं उनको ये मुमकिन ही नहीं है, दिल सुनके उनका नाम धड़कता है अदब से, हालांकि उन्हें आंख से देखा भी नहीं है! पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। यह उनकी रज़ा है मुझे भेजें मुझे रोकें, वापस मैं नहीं आऊंगा, सोचा तो यही है। पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। हैं गुंबदे ख़ज़रा के सिवा और भी जलवे, आंखों के लिए ख़ास, नज़ारा तो यही है। पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। इज़हार ए ग़म ए हिज्...

Khwab aur uski hakikat in hindi - ख्वाब और उसकी हकीकत इन हिंदी- दीनी मालूमात इन हिंदी

Khwab aur uski hakikat in hindi - ख्वाब और उसकी हकीकत इन हिंदी- दीनी मालूमात इन हिंदी 
बोहोत ही दिलचश्प दीनी मालूमात Khwab aur uski hakikat in hindi - ख्वाब और उसकी हकीकत इन हिंदी- दीनी मालूमात इन हिंदी। जब हम दिन भर की मेहनत से फारिग होकर ! अपने थके हुए दिल और दिमाग को सुकून देने के लिए ! सुख की नींद जब सोते हैं ! तो कोई पुर असरार ताकत हमें एक ऐसी नई दुनिया में पहुॅंचा देती है !जो हम ने अपनी जाहिरी आंखों से कभी न देखा हों और न देख सकते हैं।

ये नई दुनिया हमारे मौजूदा माहौल, हमारे किरदार, हमारी दुनिया से मिलती जुलती भी है ! और इस से बिल्कुल मुख़्तलिफ़ (अलग ) भी है। इस के अंदर  बसने वाले आम इन्सान भी नहीं ! और वो अजीब-ओ गरीब हस्तीयाॅ भी हैं जिनका जिक्र हम ने सिर्फ कहानियों में पढ़ा और सुना है।


इस दुनिया में हमारी मुलाकात अपने अज़ीजों और दोस्तों से भी होती है। और उन लोगों से भी जिनकी शक्ल हमने कभी  देखी भी न थी और ना देखी हो। यहाॅ पहुॅचकर हम से आम इन्सानी हरकतें भी सरजद होती है। और वो हरकतें भी जो इन्सानी ताक़त से अलग और परे है।


मसलन हवा में उड़ना, समुन्द्र को एक छलांग में पार कर लेना, सूरज को दामन में छुपा लेना, वगैरा वगैरा ! ये हैरत अंगेज़ ख़्वाबों की दुनिया है। तो औरत हो या मर्द, बूढ़ा हो या बच्चा ! अधेड़ हो या जवान सभी इस दुनिया की सैर करते हैं। कोई इस दुनिया के पुर असरार मनाज़िर की तस्वीर पूरी तफ़सील से खींचता है। तो कुछ को सिर्फ आधी अधूरी तस्वीर ही याद रहती हैं।


किसी इंसान के हाफ़िजे़  (दिमाग) पर नींद से बेदार होने के बाद ! सिर्फ़ उसके धुंदले धुंदले मनाजिर बाक़ी रह जाते हैं। इस दुनिया के अजीब नज़्ज़ारे इस क़दरमुअस्सर और बा मअ्नी होते हैं ! कि उनकी याद सारी ज़िन्दगी हमारे दिल से निकल  नहीं पाती और कुछ मनाजीर हमारे दिल से ज़ाएल नहीं होते !


और कुछ मनाज़िर ऐसे बे मअ़्नी और अ़जीब से होते हैं कि हम ख़्वाबे राह़त से बेदार हो कर मुस्कुराते हैं और जल्द ही उसे भूल जाते है।


तो ये तो बात हूवी ख्वाब और उसकी हकीकत के बारे में। तो आइए अब जानते हैं की आखिर ये ख्वाब हम देखते क्यों है और क्या है ख्वाब की हकीकत


हम ख़्वाब क्यों देखते हैं ? और क्या है ख्वाब देखने की हकीकत? Hum Khwab Kyu Dekhte Hai ? Aur kya hai khwab dekhne ki hakikat?

हम ख़्वाब क्यों देखते हैं ? और क्या हैं ख्वाब देखने की हकीकत? ये एक सवाल है ! जो अब तक पूरी तरह़ ह़ल नहीं हो सका। अ़वाम से लेकर ख़्वास और जोहला से लेकर अ़ोलमा तक ने ! इस सवाल पर अपनी एहम इ़ल्मी व इस्तेताअ़त के़ मुताबिक़ गौर किया । इस मौज़ूअ़ पर इल्मी ज़ावियए नज़र से ! मुतअदद किताबें लिखी गई हैं।


हमारी बड़ी बूढ़ीयों का दिलचस्प साइन्टिफ़िक इन्किशाफ़ ये है कि ! इन्सान के क़ालिब में दो क़िस्म की रूहें़ होती हैं। एक मक़ामी दूसरी सैलानी। मक़ामी रूह़  जिन्दगी हैं और  सीलानी रूह़ वो जब इन्सान सो जाए ! तो उसकी वजह से मकामी रुह सोते वक्त जिन्दगी से निकलकर एक अलग ही अ़ालम की सैर करती है।


अ़ाम तौर से यही देखा गया है ! कि इन्सान दिन में जो बात ज़्यादा सोचता है ! तो ख़्वाब में बहुत़ ही कम नज़र आती है। एक यूरोपियन माहिरे नफ़िस्यात ने लिखा है कि- ‘‘ख़्वाब बिल उ़मूम अचानक नज़र आता है और ज़्यादा त़र वही मनाज़िर हमारे सामने आते हें ! जिनका हमें ज़्यादा ख़याल न हो। उसकी वजह ये है ! कि आलमे बेदारी में जब किसी ख़ास मौज़ूअ़ या शख़्स के मुतअ़्ल्लिक ज़्यादा सोचता है !


तो दिमाग़ उस एक तसव्वुर से थक जाता है और अ़ालमे बेदारी में उसी शऊ़र को अपने दिमाग़ में अपनी सरगरमियों के लिए किसी नए मौज़ूअ़ या शख़्स की जरूरत होती है।’’ 


फ्राइड ने अपने तज़रूबात क़लमबंद करते हुए लिख़ा है-‘‘ मैं मुसलसल छः माह तक एक ख़ास ख़याल दिन भर दिमाग़ में काएम रखता था। और हर वक्त उके मुतअ्ल्लिक सोचता रहता था। सोते वक़्त भी अपने मख़्सूस तसव्वुर को इस ख्वाहिश के साथ काएम रखता था !  कि उसे ख़्वाब में मुश्किल से देख सकूंॅ। लेकिन छः माह की तवील मुद्दत में अपने काएमकर्दा तसव्वुर को ! मैं ने कभी ख्वाब में नहीं देखा।’’


यानी की इस से ये भी साबित होता हैं की अगर आप एक ही चीज को चाहे के आप उसी चीज को ख्वाब में देखे तो आपके चाहने से कभी वो चीज ख्वाब में नहीं आने वाली बल्कि आपकी सिलानी रूह को जो चीज देखनी होगी या वो जो दिखाना चाहेगी वोही तस्वीर ख्वाब में  बन जाती हैं।


तो अब जानते है की ख्वाब की मजहबी हैसियत क्या हैं? क्योंकि इस्लाम में ख्वाब के जरिए कोई न कोई इसारा छुपा होता है जो बंदे को अपने रब की तरफ से मिलने वाला वो इशारा बन सकता है की या तो वो आने वाली मुसीबत से बचा सके या आने वाली खुशखबरी को पहचान सकें।


ख़्वाब की मज़हबी हैसियत क्या हैं? - khwab Ki Mazhabi Haisiyat kya hai?


दुनिया के सभी मुतमद्दन म़ज़ाहिब ने ख़्वाब की हक़ीक़तअहमियत को तस्लीम किया है। 


तौरेत और इन्जील में नबियों के ख्वाबों और मुकाशिफों का जिक्र है। कुरआन मजीद का ज़िक्र तफ़सील के साथ मौजूद है। 


कुरआने मजीद से ये भी मालूम होता है ! कि खुदावदे करीम ने हजरते यूसुफ़ अलैहिस्सलाम को तअ्बीरे ख़्वाब का इल्म अता फरमाया था। जब वो क़ैद ख़ाने में थे ! तो उनके साथी कै़दियों ने अपने ख़्वाबों की तअ्बीरKhwab Ki Tabeer ) हज़रते यूसुफ अलैहिस्सलाम से पूछी थी ! और आपने तअ़्बीर दी थी। बाद में शाहे मिस्र ने जब एक ख़्वाब देखा ! और उसे मालूम हुआ कि हज़रते यूसुफ अलैहिस्सलाम को इल्में तअ़बीरे ख़्वाब पर उ़बूर है ! तो उसने हज़रते यूसुफ़ अलैहिस्सलाम से अपने ख़्वाब की तअ्बीर हासिल की थी।


फ़तेह मक्का का ख़्वाब – Fateh Macca Ka Khwab

कुरआने मजीद से मालूम होता है कि हुजूर सरकारे दो आलम सल्लल्लाहु तआला अ़लैहि वसल्लम को रूयाए सादिका के ज़रीअें एक साल पहले फ़तेह़ मक्का का इल्म हो गया था। चुनान्चे सुरए फ़तह के चौथे रूकूअ में उल्लाह तअ़ाला का ईरशाद है। और अल्लाह तअ़ाला ने अपने रसूल सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का ख़्वाब बिल्कुल सच्चा कर दिखाया। ख़्वाब ये था कि "मुसलमान इन्शा अल्लाह तआला अपने सरों कों मुडाए और बाल कतरवाए हुए (एहराम के लिबास में) दाखि़ले मस्जिदुल हराम होगें। और उन्हें किसी मुख़लिफ का ख़ौफ न होगा।’’


रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का ये मुबारक ख़्वाब एक साल ही के बाद पूरा हो गया। और मुसलमानों ने मक्काए मुअज़्जमा में फातिहाना शान से दाखि़ल होकर शिर्को कुफ्ऱ का नामो निशान मिटा दिया।


हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम लोगों के ख़्वाब सुनते थे।

हजरते समरा बिन जन्दब रदियल्लाहु अन्हु से रिवायत है ! कि रसूले खुदा सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम अपने सहाबियों से अकसर दर्याफ्त फरमाते थे  ! कि ‘‘ तुम में किसी ने क्या कोई ख़्वाब देखा है’’? जिस शख्स से अल्लाह तआला को कुछ बयान करना मंजूर होता  !


वो अपना ख्वाब हुजूर सल्लल्लाहु तआला अहैहि वसल्लम की खिदमत में पेश करता। खुजैमा बिन साबित के फरजन्द अपने वालिद अबू खुजैमा रदियल्लाजु अन्हु से रिवायत करते हैं ! कि उन्होंने एक मरतबा ख़्वाब देखा कि मैं हुजूर सरवरे कौनैन सल्लल्लाहु तअ़ाला अलैहि वसल्लम की पेशानीए मुबारक पर सज्दा कर रहा हूंॅ।


उन्होने जब बारगाहे रिसालत सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम में अर्ज की  ! तो हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम लेट गए और फरमाया ! कि तुम अपने ख्वाब को सच्चा कर लो चुनान्चे खुजैमा रदियल्लाजु अन्हु ने हुजूर सल्लल्लाहु तअ़ाला अलैहि वसल्लम की पेशानी मुबारक पर सज्दा कर लिया।


हिजरत के मुतअ्ल्लिक़ ख़्वाब Hizrat Ke Mutallik khwab


हज़रते अबू मूसा अशअ़री रदियल्लाहु अन्हु से मुत्तफ़िक़ रिवायत है ! कि हुजूर सरकारे दो आलम सल्लल्लाहु तअ़ाला अ़लैहि वसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया ! कि मैने ख़्वाब में देखा कि मक्का से एक ऐसे मुल्क की तरफ़ हिजरत करता हूं ! जहाॅ खजूर के दरख़्त हैं। मुझे ख्याल हुआ कि इस सर जमीन का नाम यमामा या हिज्र है। बाद में मालूम हुआ कि वो मदीना था। मैं ने ख़्वाब में ये भी देखा था ! कि मैं ने अपनी तलवार को हरकत दी तो उसका सिरा टूट गया। इसकी तअ्बीर जंगे उहुद के दिन मुसलमानों की मुसीबत से ज़ाहिर हुई। फिर मैंने तलवार को दोबारा ह़रकत दी तो वो जैसी पहले थी उससे अच्छी हो गई।


इस ख़्वाब की तअ़बीरKhwab Ki Tabeer ) वो है कि अल्लाह तआला ने मुसलमानों को फतेह दी ! और उनकी जमीअत कर दी। इसी तरह अहादीस में हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के कई रूयाए सादिका दर्ज है। वाकिअए करबला के मुतअ्ल्लिक भी ! हुजूर सरवरे दो आलम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम को ख्वाब के जरीअें जो कुछ मालूम हुआ था ! उसका जिक्र किताबों में दर्ज है।


ख़्वाब के ज़रीअें तस्दीके ईमान – Khwabon Ke Jariye tasdike Imaan

उम्मुल मुमिनीन ह़ज़रते आएशा सिद्दीक रदियल्लाजु अन्हा से रिवायत है ! कि एक दिन लोगों ने उम्मुल मुमिनीन ह़ज़रते खदीजतुल कुुबरा रदियल्लाहु अन्हा के चचेरे भाई वरका बिन नौफल का हाल पूछा। हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के जवाब देने से पेशतर हजरते उम्मुल मुमिनीन खदीजतुल कुबरा रदियल्लाहु अन्हा ने हुजुर सल्लल्लाहु तआजा अलैहि वसल्लम से कहा ! कि " वरका बिन नौफ़ल ने बेशक आपकी तस्दीक की थी लेकिन आपके नुबूव्वत का एअ्लाने करने से पेशतर उनका इन्तिकाल हो गया।"


तो हुजूर सरकारे दो आलम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फरमाया ! "मैंने ख़्वाब में वरक़ा बिन नौफ़ल को सफे़द कपड़े पहने देखा है। अगर वो जहन्नमी होते तो उसके अलावा उनका लिबास कुछ और होता।"


ख़्वाब नुबूव्वत का छयालीसवाॅ हिस्सा है-Khwab Nabbuwat Ka Chiyaliswa Hissa Hai

हुजूर अकरम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का इर्शाद है ! कि मोमिन का ख़्वाब नुबूव्वत का छयालीसवाॅ हिस्सा है। हजरते अबू हुरैरा रदियल्लाहु अन्हु से रिवायत है !  कि जब जमाना कियामत के नज़्दीक होगा मोमिन का ख़्वाब हरगिज झूठा न होगा।


हजरते अनस रदियल्लाहु अन्हु से रिवायत है ! कि हुजूरे अक़दस सल्लल्लाहु तअ़ाला अ़लैहि वसल्लम ने फ़रमाया ! कि अच्छा ख़्वाब नुबूव्वत का छयालीसवाॅ हिस्सा है।


ख़ुशख़बरी देने वाले ख़्वाब- Khush Khabri Dene Wale Khwab

हज़रते अबू हुरैरा रदियल्लाहु अन्हु कहते हैं !  कि फ़रमाया हुजूर सरकारे दो आलम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने नुबूव्वत के ! असरात में अब सिर्फ खुशखबरी देने वाले ख़्वाब बाकी रहे गए है। लोगों ने पूछा या रसूलल्लाह! खुशख़बरी देने वाले ख्वाब क्या होते है। इर्शाद फ़रमाया अच्छे ख़्वाब।


बुरे ख़्वाब बयान न करो-Bure Khwab Bayaan Na Karo

हजरते जाबिर रदियल्लाहु अनहु फरमाते हैं कि एक शख़्स ने हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की खिदमत में अर्ज किया मैंने ख़्वाब देखा है ! कि मेरा सर क़लम हो गया है। हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फरमाया। शैतान जिस वक्त ख़्वाब में तुम लोगों से खेले उसे बयान नहीं करना चाहिए।


बुरे ख़्वाब के असर से बचने का तरीका-Bure Khwab Ke Asar Se Bachne Ka Tarika

हजरते अबू क़तादा रदियल्लाहु अलैह से मुत्तफ़िक़ रिवायत है ! कि "अच्छा ख़्वाब खुदा की तरफ से होता है !  और बुरा ख़्वाब शैतान की तरफ़ से।" तो तुम में से जब कोई बुरा ख़्वाब देखे!  तो उस ख़्याब की बुराई और शैतान की बुराई से खुदा की पनाह माॅगे !  और तीन दफ़अ थुकथुकारे और वो ख़्वाब किसी से बयान न करें। फिर ये ख़्याब उसे कुछ नुक़सान नहीं पहॅुचा सकेगा। इन शा अल्लाह । 


सही मुस्लिम शरीफ में हज़रते जाबिर रदियल्लाहु अन्हु से इस तरह रिवायत है कि रसूले खुदा सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया !  कि जिस वक्त तुम में से कोई शख़्स ऐसा ख़्वाब देखे  ! जो उसे बुरा मालूम हो तो तीन दफ़अ़ बाॅए तरफ थुकथुकारे ! और तीन दफअ शैतान की बुराई से खुदा की पनाह माॅगे ! और करवट बदल दें।



तो ये थी Khwab aur uski hakikat in hindi - ख्वाब और उसकी हकीकत इन हिंदी- दीनी मालूमात इन हिंदी। के मुतालिक कुछ दीनी मालूमात इन हिंदी । और भी ख्वाबों की ताबीर की नई ब्लॉगस आपको इस वेबसाइट पर जल्द ही मिल जाएंगी। इन शा अल्लाह उम्मीद करती हूं आपको ये ब्लॉग पोस्ट Khwab aur uski hakikat in hindi - ख्वाब और उसकी हकीकत इन हिंदी- दीनी मालूमात इन हिंदी। पसंद आई होगी तो दिन की खिदमत का जरिया आप भी बने और दूसरो तक इसे शेयर जरूर करें।


ऑनलाइन शॉपिंग के बेस्ट रिव्यूज देखने के लिए मेरी इस चैनल को सब्सक्राइब करें और बेस्ट ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े रियल फीडबैक्स देखें।









Comments

My popular post is here

नात लिरिक्स - हाल ए दिल किसको सुनाए-Naat lyrics in hindi

हाल ए दिल किसको सुनाए,,,, नात शरीफ लिरिक्स इन हिंदी।। हाल ए दिल किसको सुनाए एक बोहोत ही खूबसूरत  नात शरीफ के कलाम है जिसको यहां पर मैने हिंदी लिरिक्स में लिखा है।। दिल को छू जाने वाले कलाम और दर्द मंदो के दिल की आवाज जो हमारे नबी से दिल के अल्फाज के जरिए से बयां किए गए है।। कभी कभी दुआ को हम अपने अल्फाज से बोल कर बयां नहीं कर सकते पर तब ऐसी नात या कलाम के ज़रिए से हम अपने आका के  सामने अपने दिल की सारी ख्वाहिश रख दिया करते है।। हमारा सिर्फ जुबान से दुआ मांगना और इसके साथ साथ दिल की आवाज और अपने अश्कों के जरिए ऐसी कलाम को सुनकर या पड़कर दुआ मांगना  ऐसा है जैसे कोई गिफ्ट पैक करके उसे डेकोरेट करके किसीके सामने पेश किया जाए।। जैसे की गिफ्ट बेहतरीन अंदाज के साथ किसीको दी जाए तो लेने वाले की खुशी दुगनी हो जाती है,, बिलकुल वैसे ही ऐसी नात शरीफ को सुनकर या इस को पड़कर दुआ मांगना यानी की अपने अल्फाज , अश्क, दिल , अपने हाल, अपने दिमाग, और अपनी ख्वाहिसात के साथ दुआ मांगना है।।। और यकीन मानिए अगर इन सब फीलिंग के साथ आप कोई भी नात अगर पड़ेंगे तो आपको...

dua mangne ka sahi tarika aur dua kubul honeka sahi waqt/दुआ मांगने का सही तरीका और दुआ कुबूल होेनेका सही वक्त/दीनी मालूमात इन हिंदी

dua mangne ka sahi tarika aur dua kubul honeka sahi waqt/दुआ मांगने का सही तरीका और दुआ कुबूल होेनेका सही वक्त/दीनी मालूमात इन हिंदी हम इस पोस्ट में हम जानेंगे dua mangne ka sahi tarika aur dua kubul honeka sahi waqt/दुआ मांगने का सही तरीका और दुआ कुबूल होेनेका सही वक्त/दीनी मालूमात इन हिंदी । दुआ एक ऐसी इबादत हैं जो अगर बंदा अपने आपको अपने रब की बारगाह में पेश करके सुकून के साथ दिल और रुह के जरिए से बातें करता है और अपने हाल को बयां करता है।   दुआ यानी की अपने रब अजवजल्लाह यानी की पाक परवरदिगार की तारीफ करना और जो बातें या जो हाल  दुनिया में किसी से भी ना कह सके वो बातें अल्लाह पाक के साथ करना और अपने दिल के सारे राज अपने रब के हुजूर पेश करना। दुआ भी एक तरीके से इबादत ही हैं और अल्लाह पाक को सबसे ज्यादा पसंदीदा चीज ये को बंदा अपने रब से मांगे और अल्लाह अजवजल्लाह अपने बंदे को उसके मांगने पर उसकी जायज हर मुराद , उम्मीद और हर जायज दुआ को कुबूल और मकबूल करें। हम इस पोस्ट में dua mangne ka sahi tarika aur dua kubul honeka sahi waqt/दुआ मांगने का सही तरीका और दुआ कुबूल होे...

Aey Saba Mustafa Se Keh Dena Naat Lyrics In hindi/ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी

Aey Saba Mustafa Se Keh Dena Naat Lyrics In hindi/ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी नात लिरिक्स इन हिंदी में इस ब्लॉग में नात लिरिक्स हैं, Aey Saba Mustafa Se Keh Dena Naat Lyrics In hindi/ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी ये नात शरीफ आका ए दो जहां मोहम्मद मुस्तफा सलल्लाहो अलयहे व आलेही  वसल्लम की बारगाह में सलाम पेश करने के लिए पढ़ी जाती हैं। इस नात की हिंदी लिरिक्स ये रहें।👇 Aey Saba Mustafa Se Keh Dena Naat Lyrics In hindi/ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी👇 ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना, ग़म के मारे सलाम कहते हैं। याद करते है तुमको शाम-ओ-सहर, बे-सहारे सलाम कहते हैं। ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना , ग़म के मारे सलाम कहते हैं। अल्लाह अल्लाह हुज़ूर की बातें, मरहबा रंगो नूर की बातें, चांद जिनकी बलायें लेता है, और तारे सलाम कहते हैं। ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना, ग़म के मारे सलाम कहते हैं। ज़ाईरे क़ाबा तू मदीने में, मेरे आक़ा से इतना कह देना, प्यारे आक़ा रसूल सुन लीजे, ग़म के मारे सलाम कहत...

दीनी मालूमात क्वाट्स इन हिंदी/किरदार की खूबसूरती /dini malumat quotes in hindi

दीनी मालूमात क्वाट्स इन हिंदी/किरदार की खूबसूरती /dini malumat quotes in hindi दीनी मालूमात क्वाट्स इन हिंदी - कुछ खास किरदार की खूबसूरती पर क्वाट्स इन हिंदी।👇 1 ✨किरदार देख कर लोग हो जाते हैं मुरीद,      हम ज़बरदस्ती दिलों पर कब्ज़ा नहीं करते। 2 ✨किरदार शिद्दत से निभाइये ज़िन्दगी में,      क्यूंकि कहानी एक दिन सभी को बन जाना है। 3✨बरसों सवारते रहें अपने किरदार को,     मगर कुछ बाजी मार गए अपनी सूरत सवार के। 4✨यूँ तो फिर कई किरदार होते हैं इंसान के,     पर, जो जैसा समझे बस वही बन जाता हैं इंसान। 5 ✨किरदार की अजमत को कभी गिरने मत देना,     क्यूंकि मौत के बाद एक यही चीज है जो याद बन कर रेहजाती हैं। 6✨लाख सजरे खंगाल लो साहब,     वास्ते पड़ते ही किरदार  सबके खुलते हैं। 7✨वजूद जितना भी हसीन हों किसिका,     आखिर किरदार बाजी मार ही जाता हैं। 8✨चढ़ता है नज़रो में शख्स तो बस अपने किरदार से ,      यूँ ही किसी इंसान की इज़्जत नहीं होती । 9 ✨किरदार अपना पहले बनाने की बात क...

Ya Nabi Salam Alayka-naat lyrics in hindi/या नबी सलाम अलैका-नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी

Ya Nabi Salam Alayka-naat lyrics in hindi/या नबी सलाम अलैका-नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी ये कलाम  Ya Nabi Salam Alayka-naat lyrics in hindi/या नबी सलाम अलैका-नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी  आका ए दो जहां मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलयहे वसल्लम की बारगाह में सलाम पेश करने के लिए खास तौर पर पढ़ा जाता हैं।  बोहोत ही ख़ूबसूरत सलाम ( नात ) है जिसमे आका ए दो जहां मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलयहे वसल्लम की दिल से, मोहब्बत से भरपूर बढ़ाई (तारीफ) की हैं और बंदा अपने लिए इस बढ़ाई (तारीफ) के जरिए अपने लिए दुआएं भी करता हैं। बोहोत ही प्यारा सलाम और हर आशिक की तरफसे दिलसे सलाम पेश करते हुवे ये रही नात की हिंदी लिरिक्स । Ya Nabi Salam Alayka-naat lyrics in hindi/या नबी सलाम अलैका-नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी👇 या नबी सलाम अलैका , या रसूल सलाम अलैका, या हबीब सलाम अलैका, सलवातुल्लाह अलैका। भेज दो अपनी अताएं,😌 बख्श दो सबकी ख़ताएँ🤲 दूर हो ग़म की घटाएँ,  वज्द में हम यूँ सुनाएँ, या नबी सलाम अलैका…...। या नबी सलाम अलैका , या रसूल सलाम अलैका, या हबीब ...

नात लिरिक्स -मेरे सरकार मेरी बात बनाए रखना -naat lyrics in hindi

मेरे सरकार मेरी  बात बनाए रखना   करदो करम आका करदो करम।।।🙏 💥✨💥✨💥✨💥✨💥✨💥✨💥 नजरे करम सरकार नजरे करम सरकार।।।💞 अपनी निस्बत से मै कुछ नही हूं ।।।😌 इस करम की बदौलत बड़ा हूं।।✨ उनके टुकड़ों से अयजाज पा कर।।💫 ताजदारो की सफ में खड़ा हूं।।।👑 अपने दामाने सफा अत में छुपाए रखना।।।😌🙏 अपने दामाने सफा अत में छुपाए रखना।।।🤲 मेरे सरकार मेरी  बात बनाए रखना ।।।😌🙏 मेरे सरकार मेरी बात बनाए रखना ।।।😌🙏 मैंने माना की निकम्मा हूं मगर आपका हूं।।।😔 मैंने माना की निकम्मा हूं मगर आपका हूं।।।😔 इस निकम्मे को भी सरकार निभाए रखना ।।।🙏🤲 इस निकम्मे को भी सरकार निभाए रखना ।।।🙏🤲 मेरे सरकार मेरी बात बनाए रखना ।।।।।😌🙏 आप याद आए तो फिर याद ना आए कोई।।।💞 आप याद आए तो फिर याद ना आए कोई।।।💞 गैर की याद मेरे दिल से भुलाए रखना ।।।✨💫 मेरे सरकार मेरी बात बनाए रखना ।।।😌🙏 जब सवा नेजे पे खुर्सिद कयामत आए।।।😌 जब सवा नेजे पे खुर्सिद कयामत आए।।।😌 अपनी जुल्फों के गुनाहगार पे साए रखना ।।।🙌💫 ❤""हम सियाहकारो पे या रब तपीसे महशर में, सारा अफगन हो तेरे प्यारे के प्यारे गेसू।।""❤ अपनी जुल्फो...

नात लिरिक्स -मुश्किल को मेरी हल करो - नात लिरिक्स इन हिंदी

मुश्किल को मेरी हल करो मुश्किल कुशा अली, नात लिरिक्स इन हिंदी। मुश्किल को मेरी हल करो - नात लिरिक्स इन हिंदी मुश्किल को मेरी हल करो मुश्किल कुशा अली, नात लिरिक्स इन हिंदी।  Poet: Zeeshan Abidi: Composition: Saiyad Raza Abbas Zaidi दिल को छू जाने वाली नात शरीफ है ये । अपनी मुश्किल में मौला अली मुश्किल कुशा को याद करते हुवे और दिल से मेहसूस करते हुवे इस नात को जरूर पढ़े। जिसके अल्फाज हैं, " मुश्किल को मेरी हल करो मुश्किल कुशा अली" । ऐ कुल के मददगार सरदारों के सरदार, मुश्किल कुशा हो मेरे मौला मेरे सरकार। गर तुम ना करोगे तो करम कौन करेगा, गर तुम ना सुनोगे तो मेरी कौन सुनेगा। जहरा की मुसीबत का तुम्हे वास्ता अली, मुश्किल को मेरी हल करो मुश्किल कुशा अली। मौला मेरी निगाहों को हासिल हो ये सरफ, जीते जी एक बार दिखा दो मुझे नजफ, सांसों का रुक न जाए कहीं सिलसिला अली। मुश्किल को मेरी हल करो मुश्किल कुशा अली। मुश्किल घड़ी है कीजिए आसान रास्ते, सब पर करम हो बाली सकीना के वास्ते। तुम बिन नहीं है कोई मेरा आशरा अली, मुश्किल को मेरी हल करो मुश्किल कुशा अली। अय किबरिया की शान मोहम्मद ...