पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english नात ख्वान ज़ोहेब अशरफ़ी की आवाज में बेहतरीन नात शरीफ पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english हैं मेरे ख़यालों में वो एहसास की सूरत, मैं भूल जाऊं उनको ये मुमकिन ही नहीं है, दिल सुनके उनका नाम धड़कता है अदब से, हालांकि उन्हें आंख से देखा भी नहीं है! पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। यह उनकी रज़ा है मुझे भेजें मुझे रोकें, वापस मैं नहीं आऊंगा, सोचा तो यही है। पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। हैं गुंबदे ख़ज़रा के सिवा और भी जलवे, आंखों के लिए ख़ास, नज़ारा तो यही है। पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। इज़हार ए ग़म ए हिज्...
Masjide Nabvi Ke Bareme Kuchh Malumat/मस्जीदे नब्वी के बारेमें कुछ मालूमात/दीनी मालूमात इन हिंदी
इस पोस्ट में हम जानेंगे Masjide Nabvi Ke Bareme Kuchh Malumat/मस्जीदे नब्वी के बारेमें कुछ मालूमात/दीनी मालूमात इन हिंदी। कुछ खास मालूमात जो मस्जीदे नब्वी के पूरे एरिया के बारेमें बहोत ही खास मालूमात हैं।
Masjide Nabvi Ke Bareme Kuchh Malumat/मस्जीदे नब्वी के बारेमें कुछ मालूमात👇
मस्जिदे नबवी 82000 sqare मीटर में बनी दुनिया की सबसे अज़ीम मस्जिदों में से एक है, जिसकी लागत 6 लाख 50000 करोड़ ₹ की है, जिसमें 2014 पिलर हैं।
मस्जिद में एक साथ 8 लाख 98000 लोग नमाज़ पढ़ सकते हैं। इस मस्जिद में हर वक़्त दुनिया से आए तक़रीबन 3 लाख लोग मौजूद रहते हैं ।
यहां पानी पीने के लिए रोज़ तकरीबन 20 लाख डिस्पोजल गिलास का इस्तेमाल होता है।
मस्जिद की सफाई के लिए 1800 कर्मचारी तैनात है जो 3 शिफ्ट में 24 घंटे सफाई करते हैं।
मस्जिद में तक़रीबन 50000 CCTV कैमरे लगे हुए हैं।जिसकी निगरानी 1 लाख लोग करते हैं।
टॉयलेट की बात की जाए तो तीन मंज़िल नीचे तक तकरीबन 1 लाख लोग एक वक्त में गुसलखाने और टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो दिन में तीन बार साफ होता है।
पार्किंग में एक वक्त में 2 लाख गाड़ियां खड़ी की जा सकती हैं, जो कि तीन मंज़िल ज़मीन के अंदर तक है।
यहां दुनिया का सबसे बड़ा छाता लगा हुआ है, जो धूप में खुलता और शाम को बंद हो जाता है।
AC की बात की जाए तो मस्जिद में अनगिनत AC लगे हुए हैं,जो मस्जिद के हर कोने को ठंडा रखते हैं।
माशा अल्लाह❤️💞
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें। ताकि आपके जरिए भी Masjide Nabvi Ke Bareme Kuch Malumat/मस्जीदे नब्वी के बारेमें कुछ मालूमात/दीनी मालूमात इन हिंदी सब लोगो तक पहुंच सके।💫
________________________________________
Comments
Post a Comment