Ilahi main tujhse dua mangati hun in hindi lyrics/इलाही मैं तुझसे दुआ मांगती हूं इन हिंदी लिरिक्स/naat lyrics in hindi
Ilahi main tujhse dua mangati hun in hindi lyrics/इलाही मैं तुझसे दुआ मांगती हूं इन हिंदी लिरिक्स/naat lyrics in hindi
Ilahi main tujhse dua mangati hun in hindi lyrics/इलाही मैं तुझसे दुआ मांगती हूं इन हिंदी लिरिक्स/naat lyrics in hindi
करम मांगती हूं अता मांगती हूं।
इलाही मैं तुझसे दुआ मांगती हूं।
अता कर दे शाने करीमी का सदक़ा,
अता कर दे शाने रहीमी का सदक़ा,
न मांगूंगी तुझसे तो मांगूंगी किससे,
तेरी हूं मैं तुझसे दुआ मांगती हूं।
करम मांगती हूं अता मांगती हूं,
इलाही मैं तुझसे दुआ मांगती हूं।
जो मुफ़लिस हैं उनको तू दौलत अता कर,
जो बीमार हैं उनको सेहत अता कर,
मरीज़ों की ख़ातिर शिफ़ा मांगती हूं,
इलाही में तुझसे दुआ मांगती हूं।
करम मांगती हूं अता मांगती हूं,
इलाही मै तुझसे दुआ मांगती हूं।
मेरी जो बहन भी कुंवारी है मौला,
उसे नेक रिश्ता अता कर दे मौला,
मैं सदक़ा-ए-ज़हरा सदा मांगती हूं,
इलाही मै तुझसे दुआ मांगती हूं।
करम मांगती हूं अता मांगती हूं,
इलाही मै तुझसे दुआ मांगती हूं।
जो नादार हैं कुछ नहीं जिनके पल्ले,
उन्हें भी दिखा दे ह़रम के तू जलवे,
हुज़ूरी हो सबकी दुआ मांगती हूं,
इलाही में तुझसे दुआ मांगती हूं।
करम मांगती हूं अता मांगती हूं,
इलाही मै तुझसे दुआ मांगती हूं।
वतन के भड़कते शरारे बुझा दे,
इसे फिर उख़ूवत का गुलशन बना दे,
मैं अमन-ओ-अमा की रिदा मांगती हूं,
इलाही मै तुझसे दुआ मांगती हूं।
करम मांगती हूं अता मांगती हूं,
इलाही मै तुझसे दुआ मांगती हूं।
इलाही तुझे वास्ता पंजतन का,
हो शादाब गुन्चा दिलों के चमन का,
मैं सदक़ा-ए-ग़ौसुल वरा मांगती हूं,
इलाही मै तुझसे दुआ मांगती हूं।
करम मांगती हूं अता मांगती हूं,
इलाही मैं तुझसे दुआ मांगती हूं।
Comments
Post a Comment