पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english नात ख्वान ज़ोहेब अशरफ़ी की आवाज में बेहतरीन नात शरीफ पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english हैं मेरे ख़यालों में वो एहसास की सूरत, मैं भूल जाऊं उनको ये मुमकिन ही नहीं है, दिल सुनके उनका नाम धड़कता है अदब से, हालांकि उन्हें आंख से देखा भी नहीं है! पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। यह उनकी रज़ा है मुझे भेजें मुझे रोकें, वापस मैं नहीं आऊंगा, सोचा तो यही है। पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। हैं गुंबदे ख़ज़रा के सिवा और भी जलवे, आंखों के लिए ख़ास, नज़ारा तो यही है। पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। इज़हार ए ग़म ए हिज्...
Karz se nazaat ka Amal aur vajifa in hindi/क़र्ज़ से नजात का अमल वजीफा इन हिंदी/dini malumat in hindi
दुनिया भर में आज हर एक इंसान कर्ज से परेशान हाल हैं। आए दिन बढ़ रहे खर्चे और दुनियावी ख्वाहिशात के चलते आमदनी कम और खर्च ज्यादा हो चुका हैं। इसके चलते आज आम तौर पर कर्ज भी हर एक के लिए आम हो चुका है। इसलिए इस परेशानी से नजात के लिए Karz se nazaat ka Amal aur vajifa in hindi/क़र्ज़ से नजात का अमल वजीफा इन हिंदी/dini malumat in hindi इस पोस्ट के जरिए हम जानेंगे।। इसे आप भी अमल करें और दूसरे लोग जो कर्ज से परेशान हो उन तक भी ज़रूर पहोंचाये।
आज के इस दौर में पैसे की ज़रूरत हर इंसान को हर वक्त तो है ही लेकिन हर किसी के पास हर वक्त पैसा कहां होता है? कभी मेरे पास नहीं रहा तो, कभी आपके पास नहीं, ऐसे में हम सभी अपनो से या बैंको से कर्ज लेते हैं।
यही कर्ज एक समय के बाद बोझ बन जाता है जिससे हम सब तनाव में रहते हैं। इसीलिए हमारे रब अल्लाह तबारक व तआला ने अपने बंदों के लिए हर तरह का तोहफा दुआ नमाज कुरान के जरिए से दिया हैं।
आप यहां पर इस दुआ के जरिए अल्लाह तबारक व तआला पर उम्मीद लगाए कसरत से पढ़ें । अल्लाह तबारक व तआला आपकी बढ़े से बढ़ा कर्ज खत्म करने में मदद फरमाएगा बेशक वह अल मलिक है।🤲💞
■➞ क़र्ज़ से नजात का अमल इन हिंदी👇
हर नमाज़ के बाद 7 बार सूरए कुरैश (अव्वल आखिर दुरुद शरीफ) पढ़ कर दुआ मांगिये। पहाड़ जितना क़र्ज़ होगा तब भी أن شاء الله अदा हो जाएगा।
अमल ता हुसुले मुराद जारी रखिये।
■➞ कर्ज़ा उतारने का वज़ीफ़ा इन हिंदी
अल्लाहुम्मा कफिन्नी बि हलालिक अन हरामिक व अग्निनी बि फदलिका अम्मन सिवाक।
🤲🏻اٙللّٰهُمّٙ اكْفِـنِىْ بِـحٙـلٙالِكٙ عٙنْ حٙرٙامِكٙ وٙاٙغْـنِـنِىْ بِـفٙـضْـلِكٙ عٙـمّٙـنْ سِوٙاكٙ
■➞ *तर्जुमा* : या अल्लाह मुझे हलाल रिज़्क़ अता फरमा कर हराम से बचा और अपने फज़्लो करम से अपने सिवा गैरो से बे नियाज़ कर दे।
■➞ हर नमाज़ के बाद 11 बार और सुबहो, शाम 100, 100 बार रोज़ाना (अव्वल आखिर दुरुद शरीफ) पढ़िये।
■➞ *मदनी इल्तिज़ा* अमल शुरू करने से क़ब्ल हुजुरे गौषे आज़म رضي الله عنه के ईसाले षवाब के लिये कम अज़ कम 11 रूपये की नियाज़ और काम हो जाने की सूरत में कम अज़ कम 25 रुपये की नियाज़ इमाम अहमद रज़ा खान رحمة الله عليه के ईसाले षवाब के लिये तक़सीम कीजिये.✍️
*🔰फ़ज़ाइले रमज़ान,सफह 165📕*
︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵︵‿︵‿︵‿︵
*🤲🏻 अपनी नेक दुआओं में याद रखें..✍🏻*
Comments
Post a Comment