Skip to main content

S.A.KHALIFA

पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english

  पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon  Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english नात ख्वान ज़ोहेब अशरफ़ी की आवाज में बेहतरीन नात शरीफ  पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon  Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon  Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english हैं मेरे ख़यालों में वो एहसास की सूरत, मैं भूल जाऊं उनको ये मुमकिन ही नहीं है, दिल सुनके उनका नाम धड़कता है अदब से, हालांकि उन्हें आंख से देखा भी नहीं है! पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। यह उनकी रज़ा है मुझे भेजें मुझे रोकें, वापस मैं नहीं आऊंगा, सोचा तो यही है। पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। हैं गुंबदे ख़ज़रा के सिवा और भी जलवे, आंखों के लिए ख़ास, नज़ारा तो यही है। पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। इज़हार ए ग़म ए हिज्...

Namaz Ka Sunni Tarika In Hindi/नमाज़ का सुन्नी तरीका इन हिंदी/दीनी मालूमात इन हिंदी

Namaz Ka Sunni Tarika In Hindi/नमाज़ का सुन्नी तरीका इन हिंदी/दीनी मालूमात इन हिंदी 


आज हम इस पोस्ट में जानेंगे Namaz Ka Sunni Tarika In Hindi/नमाज़ का सुन्नी तरीका इन हिंदी/दीनी मालूमात इन हिंदी। आज के इस आर्टिकल में नमाज़ पढ़ने के सही तरीके को दुरूस्त और मुकम्मल जानेंगे। हम सभी यानी मज़हब ए इस्लाम के सब मोमिन को मालुम होना चाहिए कि हमारे इस खुबसूरत मज़हब इस्लाम में नमाज़ की कितनी अहमियत है और नमाज़ पढ़ना हम मोमिन के लिए कितनी जरूरी इबादत हैं।

हमें और आपको और इस जहां में मौजूद हर मोमिन को चाहिए के नमाज़ अदा करें। हर मोमिन को मालूम होना चाहिए कि नमाज़ अदा करने से हमारा रब अल्लाह तबारक व तआला अपने नेक बन्दों से खुश होता हैं। और दुनिया व आखिरत में अपने नेक बन्दों का रास्ता आसान फरमाता है।

हर  मोमिन को  वो चाहे मर्द हो या फिर औरत हर एक को Namaz Ka Sunni Tarika/नमाज़ का सुन्नी तरीका सीखना फ़र्ज़ है।  क्योंकि ये इस्लाम में पांच फर्ज़ो में से एक फर्ज है। Namaz Ka Sunni Tarika/नमाज़ का सुन्नी तरीका सीखना और कारणों से भी जरुरी है। 

हुज़ूर सलल्ललाहू अलयही वसल्लम का फरमान हैं की: "नमाज़ मेरी आँखों की ठंडक है।"✨

जो बंदा नमाज़ नहीं पढ़ता वो अल्लाह की नज़र में सबसे नीचे है। कुरआन दुनिया में हर मुस्लिम मर्द और औरत के लिए नमाज़ पढ़ने का हुकुम देता है। और हर मोमिन पर फर्ज है की वो पांच वक्त की फर्ज नमाजों को अदा करें।

पर आज भी, बहुत से लोग Namaz Ka Sunni Tarika/नमाज़ का सुन्नी तरीके से अनजान हैं। इस पोस्ट में, हम आपको Namaz Ka Sunni Tarika/नमाज़ का सुन्नी तरीका हिंदी में बताएंगे ताकि आप को सही सुन्नी तरीका मालूम हो सकें।

आइए सबसे पहले नमाज की कुछ शर्ते जान लें ताकि इबादत और नेकी में इजाफा कर सकें और पाक साफ रहकर ही नमाज के फवाइद भी हासिल कर सकें।

 नमाज़ की शर्ते👇

नमाज़ की कुछ शर्ते हैं। जिनका पूरा किये बिना नमाज़ नहीं हो सकती या सही नहीं मानी जा सकती। कुछ शर्तो का नमाज़ के लिए होना ज़रूरी है, तो कुछ शर्तो का नमाज़ के लिए पूरा किया जाना ज़रूरी है। तो कुछ शर्तो का नमाज़ पढ़ते वक्त होना ज़रूरी है, नमाज़ की कुल शर्ते कुछ इस तरह से है।

  1. बदन का पाक होना 
  2. कपड़ो का पाक होना
  3. नमाज़ पढने की जगह का पाक होना
  4. बदन के सतर का छुपा हुआ होना
  5. नमाज़ का वक्त होना
  6. किबले की तरफ मुह होना
  7. नमाज़ की नियत यानि इरादा करना

ख़याल रहे की पाक होना और साफ होना दोनों अलग अलग चीज़े है। पाक होना शर्त है, साफ होना शर्त नहीं है। जैसे बदन, कपडा या जमीन नापाक चीजों से भरी हुवी ना हो. धुल मिट्टी की वजह से कहा जा सकता है की साफ़ नहीं है, लेकिन पाक तो बहरहाल है।


  1. बदन का पाक होना

नमाज़ पढने के लिए बदन पूरी तरह से पाक होना ज़रूरी है। बदन पर कोई नापाकी लगी नहीं होनी चाहिए. बदन पर कोई गंदगी लगी हो या नापाकी लगी हो तो वजू या गुस्ल कर के नमाज़ पढनी चहिए।


2. कपड़ो का पाक होना 

– नमाज़ पढने के लिए बदन पर पहना हुआ कपडा पूरी तरह से पाक होना ज़रूरी है। कपडे पर कोई नापाकी लगी नहीं होनी चाहिए। कपडे पर कोई गंदगी लगी हो या नापाकी लगी हो तो कपडा धो लेना चाहिए या दूसरा कपडा पहन कर नमाज़ पढ़ लेनी चाहिए।


3.नमाज पढ़नेकी जगह का पाक होना।

– नमाज़ पढने के लिए जिस जगह पर नमाज पढ़ी जा रही हो वो जगह पूरी तरह से पाक होना ज़रूरी है। जगह पर अगर कोई गंदगी लगी हो या नापाकी लगी हो तो जगह धो लेनी चाहिए या दूसरी जगह नमाज़ पढ़ लेनी चाहिए।

4.बदन के सतर का छुपा हुवा होना।

– नाफ़ के निचे से लेकर घुटनों तक के हिस्से को मर्द का सतर कहा जाता है। नमाज़ में मर्द का यह हिस्सा अगर दिख जाये तो नमाज़ सही नहीं मानी जा सकती.। और औरतों को सिर से लेकर पैर तक पूरा हाथ पैर और बदन के सारे हिस्सों को ढक्का हूवा रखना चाहिए यानी की बड़ी चद्दर या दुपट्टे से ठक्क कर नमाज अदा करें।


5. नमाज़ का वक्त होना।

– कोई भी नमाज़ पढने के लिए नमाज़ का वक़्त होना ज़रूरी है। वक्त से पहले कोई भी नमाज़ नहीं पढ़ी जा सकती और वक़्त के बाद पढ़ी गयी नमाज़ कज़ा नमाज़ मानी जाएगी।


6. किबले की तरफ मुंह होना।

– नमाज़ हमेशा क़िबला रुख होकर ही पढ़नी चाहिए। मस्जिद में तो इस बारे में फिकर करने की कोई बात नहीं होती, लेकिन अगर कहीं अकेले नमाज़ पढ़ रहे हो तो क़िबले की तरफ मुह करना याद रखे। और औरतें अपने घर या कहीं और जगह बाहर जाए तब भी किबले के बारेमे हो सके तो जान ले फिर नमाज अदा करें। बेहतर है के बाहर कही सफर में हों तो वहां किसिसे पूछ ले और अगर ना मालूम हो तो कोई एक जगह पर जहां दिल गवाही दे वहां किबला जान कर नमाज पढ़ लेने में भी कोई हर्ज नहीं।


7.नमाज की नियत यानी की इरादा करना।

– नमाज पढ़ते वक़्त नमाज़ पढ़ें का इरादा करना चाहिए।


फर्ज नमाज़ की रकअत👇

सुन्नत से साबित नमाज़ की रकाअते।

  1. नमाज़े फ़ज्र : दो सुन्नतें, दो फ़र्ज़। (नमाज़े फज़्र चार रकअतें हुईं)
  2. नमाज़े ज़ोहर : चार सुन्नतें चार फ़र्ज़ दो सुन्नतें दो नफिल। (नमाज़े ज़ोहर बारह रकअतें हुई)
  3. नमाज़े असर : चार सुन्नत,चार फ़र्ज़। (नमाजे असर आठ रकअते हूई)
  4. नमाज़े मगरिब : तीन फ़र्ज़, दो सुन्नतें, दो नवाफिल। (नमाजे मगरिब सात रकअतें हुई)
  5. नमाज़े इशा : चार सुन्नत, चार फ़र्ज़ और दो सुन्नतें दो नवाफिल, तीन वित्र और दो नवाफिल । (नमाज़े इशा चौदह रकअतें और तीन रकअत वित्र की ऐसे सत्तरह रकअतें हुई)👇
  6. नमाज़े वित्र : नमाज़े वित्र दरअस्ल रात की नमाज़ है, जो तहज्जुद के साथ मिलाकर पढ़ी जाती है। जो लोग रात को उठने के आदी न हों वह वित्र भी नमाज़े इशा के साथ ही पढ़ सकते हैं।
Namaz Ka Sunni Tarika In Hindi/नमाज़ का सुन्नी तरीका इन हिंदी/दीनी मालूमात इन हिंदी। 👇
  • अपना बदन पाक करने के लिए गुसल करे। 

  • वुज़ू करे।“ जब आदमी वुजू करता है तो चेहरा धोने से चेहरे के और हाथ धोने से हाथों के और सर का मस्ह करने से सर के और पाउं धोने से पाउं के गुनाह झड़ जाते हैं । "

  • मुसल्ला बिछा कर क़िब्ला रुख खड़े हो जाइये। 

  • पहले नियत करे। (जो नमाज़ पढ़ रहे है उस का नाम ले।

  • अल्लाह हु अकबर कहते हुए कानो की लौ तक हाथ लेके जाइये और नाफ के निचे या नाफ के ऊपर बांध लीजिये। (औरतें अपने सही तरीके से हाथ बांधे)
  • सबसे पहले सना पढ़े। 

  • फिर त’अव्वुज पढ़े (यानी की आउजो बिल्लाहि मिन्नश..... पूरा पढ़े)। 

  • फिर सूरहे फातिहा पढ़े। 

  • फिर कोई भी एक सूरह पढ़े जो आप को याद हो। (यानी कुल्हू वल्लाहु अहद...या फिर कोई भी छोटी सुरह पढ़े)

  • फिर रुकू में जाए। (रुकू में जाने के बाद तीन बार "सुबहान रब्बी अल अजीम" यह  पढ़े।)

  • फिर रुकू से सीधे खड़े होते वक़्त एक बार "समी अल्लाहु लेमन हमीदा" यह कहे। फिर सीधे खडे रहकर एक बार यूं कहें "रब्बना लकल हम्द"।

  • फिर सजदा करे। (सजदे में जाने के बाद तीन बार "शुबहान रब्बी अल आला" यह पढ़े। सजदा 2 बार करना है और दो सजदों के बीच में "अल्लाहु अकबर" कहें )

  • आप की एक रकत मुकम्मल हुई। पहली रकअत मुकम्मल होने के बाद दूसरी  रकत के पढ़ने के लिए खड़े हो जाइये। 

  • और पहली रकअत की तरह, इसी तरह दूसरी रकत पढ़नी है। दूसरी रकत मुकम्मल होने के बाद आप को कायदे में दो जानू बैठे रहना है और निचे जो बताया गया है वो पढ़ना है। 

  • फिर अतहीयातो लिल्लाहि पढ़ना है। 

  • फिर दरूद इब्राहिम पढ़ना है। 

  • फिर दुआए क़ुनूत पढ़ना है।

  • फिर सलाम फेरना है। (सलाम सीधे और उलटे साइड फेरते वक़्त "अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाही व बरकातहू" पढ़ना है। )

  • आप की दो रकअत नमाज़ पूरी हुई। और अगर चार रकअत सुन्नत है तो सब रकअत में दिए हुवे तरीके से ही पढ़ना हैं। पर दूसरी रकअत में सजदो के बाद बैढ़ कर सिर्फ अतहीयातो लिल्लाहि" पढ़े और फिर खड़े हो जाए और दो रकअत मुकम्मल करने के बाद अतहीयातो लिल्लाहि, फिर दरूद इब्राहिम फिर दुआए क़ुनूत पढ़ कर सलाम फेरले।

  • बिलकुल वैसे ही अगर चार रकअत फर्ज है तो सब रकअत में दिए हुवे तरीके से ही पढ़ना हैं। पर दूसरी रकअत में सजदो के बाद बैढ़ कर सिर्फ अतहीयातो लिल्लाहि" पढ़े और फिर खड़े हो जाए और बाकी की  दो रकअत में खड़े होकर हाथ बांध कर सूरहे फातिहा के बाद कोई सुराह ना मिलाए। फिर सीधा रुकुअ में जाए और फिर दो सजदो के बाद अतहीयातो लिल्लाहि, फिर दरूद इब्राहिम फिर दुआए क़ुनूत पढ़ कर सलाम फेरले।

तीन रकअत Namaz Ka Tarika In Hindi 

जब आप दूसरी रकत के बाद कायदे में बैठते है तो आप को तीन रकअत नमाज़ में अतहीयातो लिल्लाहि की बाद तुरंत तीसरी रकअत के लिए खड़े हो जाना है।
बिस्मिल्लाह शरीफ, सूरे फातिहा और कोई एक सूराह पढ़ के रुकू, दो बार सजदा और कायदे में बैठे रह कर अतहीयातो लिल्लाहि, दरूदे इब्राहिम और दुआए क़ुनूत पढ़ कर सलाम फेरना है, आप की तीन रकत मुकम्मल हुई। 


चार रकअत Namaz Ka Tarika In Hindi

जब आप दूसरी रकअत के बाद कायदे में बैठते है तो आप को तीन रकत नमाज़ में अतहीयातो लिल्लाहि की बाद तुरंत तीसरी रकअत के लिए खड़े हो जाना हैं।
बिस्मिल्लाह शरीफ, सूरे फातिहा और कोई एक सूराह पढ़ के रुकू, दो बार सजदा करके चौथी रकअत के लिए खड़े हो जाना है और तीसरी रकअत की तरह चौथी रकअत मुकम्मल करना है। 


तो ये था Namaz Ka Sunni Tarika In Hindi/नमाज़ का सुन्नी तरीका इन हिंदी/दीनी मालूमात इन हिंदी और इसके साथ साथ नमाज के जरूरी फजाइल भी जानना ज़रूरी है ताकि इस नमाज में और भी ज्यादा मन लग सकें और पूरे मन से इस नमाज को अदा कर सकें। आइए जानते हैं।

नमाज़ के मुख़्तलिफ़ 25 फ़ज़ाइल है। 


  • अल्लाह पाक की खुशनूदी का सबब है ।

  • नमाज़ प्यारे आका की आंखों की ठन्डक है ।

  • अम्बियाए किराम की सुन्नत नमाज़ है नमाज़ अंधेरी क़ब्र का चराग है।

  • नमाज़ अज़ाबे कब्र से बचाती है है "।

  • नमाज़ क़ियामत की धूप में साया है । 

  • नमाज़ पुल सिरात के लिये आसानी है ।

  • नमाज़ नूर है।

  • नमाज़ जन्नत की कुन्जी है ।

  • नमाज़ जहन्नम के अज़ाब से बचाती है ।

  • नमाज़ से रहमत नाजिल होती है ।

  • अल्लाह पाक बरोज़े कियामत नमाज़ी से राजी होगा ।

  • नमाज़ दुआओं की क़बूलिय्यत से बदन नमाज़ दीन का सुतून है ।

  • नमाज़ से गुनाह मुआफ़ होते हैं ।

  • नमाज़ बीमारियों से बचाती है ।

  • नमाज़ से राहत मिलती है ।

  • नमाज़ से रोज़ी में बरकत होती है ।

  • नमाज़ बे हयाई और बुरे कामों से बचाती है ।

  • नमाज़ शैतान को ना पसन्द है ।

  • नमाज़ क़ब्र के अंधेरे में तन्हाई की साथी है ।

  • नमाज़ नेकियों के पलड़े को वज़्नी बना देती है।

  • नमाज़ मोमिन की मेराज है ।

  • नमाज़ का वक्त पर अदा करना तमाम आमाल से अफ़ज़ल है।

  • नमाज़ी के लिये सब से बड़ी नेअ'मत यह है कि उसे बरोज़े क़ियामत अल्लाह पाक का दीदार होगा ।💞

उम्मीद करती हूं आपको ये आर्टिकल Namaz Ka Sunni Tarika In Hindi/नमाज़ का सुन्नी तरीका इन हिंदी/दीनी मालूमात इन हिंदी पसंद आया होगा और इन शा अल्लाह अब से अगर कोई बे नमाज़ी भी होगा तो इस पोस्ट को पढ़ कर जरुर नमाज़ी बन जायेगा। और अपनी दिन दुनिया और आखीरत की भलाइयों को पा सकेगा।🤲😌❤️ 



Comments

My popular post is here

नात लिरिक्स - हाल ए दिल किसको सुनाए-Naat lyrics in hindi

हाल ए दिल किसको सुनाए,,,, नात शरीफ लिरिक्स इन हिंदी।। हाल ए दिल किसको सुनाए एक बोहोत ही खूबसूरत  नात शरीफ के कलाम है जिसको यहां पर मैने हिंदी लिरिक्स में लिखा है।। दिल को छू जाने वाले कलाम और दर्द मंदो के दिल की आवाज जो हमारे नबी से दिल के अल्फाज के जरिए से बयां किए गए है।। कभी कभी दुआ को हम अपने अल्फाज से बोल कर बयां नहीं कर सकते पर तब ऐसी नात या कलाम के ज़रिए से हम अपने आका के  सामने अपने दिल की सारी ख्वाहिश रख दिया करते है।। हमारा सिर्फ जुबान से दुआ मांगना और इसके साथ साथ दिल की आवाज और अपने अश्कों के जरिए ऐसी कलाम को सुनकर या पड़कर दुआ मांगना  ऐसा है जैसे कोई गिफ्ट पैक करके उसे डेकोरेट करके किसीके सामने पेश किया जाए।। जैसे की गिफ्ट बेहतरीन अंदाज के साथ किसीको दी जाए तो लेने वाले की खुशी दुगनी हो जाती है,, बिलकुल वैसे ही ऐसी नात शरीफ को सुनकर या इस को पड़कर दुआ मांगना यानी की अपने अल्फाज , अश्क, दिल , अपने हाल, अपने दिमाग, और अपनी ख्वाहिसात के साथ दुआ मांगना है।।। और यकीन मानिए अगर इन सब फीलिंग के साथ आप कोई भी नात अगर पड़ेंगे तो आपको...

dua mangne ka sahi tarika aur dua kubul honeka sahi waqt/दुआ मांगने का सही तरीका और दुआ कुबूल होेनेका सही वक्त/दीनी मालूमात इन हिंदी

dua mangne ka sahi tarika aur dua kubul honeka sahi waqt/दुआ मांगने का सही तरीका और दुआ कुबूल होेनेका सही वक्त/दीनी मालूमात इन हिंदी हम इस पोस्ट में हम जानेंगे dua mangne ka sahi tarika aur dua kubul honeka sahi waqt/दुआ मांगने का सही तरीका और दुआ कुबूल होेनेका सही वक्त/दीनी मालूमात इन हिंदी । दुआ एक ऐसी इबादत हैं जो अगर बंदा अपने आपको अपने रब की बारगाह में पेश करके सुकून के साथ दिल और रुह के जरिए से बातें करता है और अपने हाल को बयां करता है।   दुआ यानी की अपने रब अजवजल्लाह यानी की पाक परवरदिगार की तारीफ करना और जो बातें या जो हाल  दुनिया में किसी से भी ना कह सके वो बातें अल्लाह पाक के साथ करना और अपने दिल के सारे राज अपने रब के हुजूर पेश करना। दुआ भी एक तरीके से इबादत ही हैं और अल्लाह पाक को सबसे ज्यादा पसंदीदा चीज ये को बंदा अपने रब से मांगे और अल्लाह अजवजल्लाह अपने बंदे को उसके मांगने पर उसकी जायज हर मुराद , उम्मीद और हर जायज दुआ को कुबूल और मकबूल करें। हम इस पोस्ट में dua mangne ka sahi tarika aur dua kubul honeka sahi waqt/दुआ मांगने का सही तरीका और दुआ कुबूल होे...

सिंधी मदाह शरीफ इन हिंदी लिरिक्स/Sindhi Maddah Sharif In Hindi Lyrics

सिंधी मदाह शरीफ इन हिंदी लिरिक्स/Sindhi Maddah Sharif In Hindi Lyrics सिंधी मदाह शरीफ के लिरिक्स से पहले आपको ये जान लेना जरूरी है की ये मदाह आखिर हैं क्या और मदाह किसे कहते हैं?  " मदाह " एक अरबी शब्द हैं जिसका मतलब होता हैं "किसी की प्रसंशा (तारीफ) (स्तुति) (बढ़ाई) करना।"  सिंधी मदाह शरीफ गौंशे आजम दस्तगीर की तारीफ में लिखी हुई मदाह हैं। जिसे कच्छ और सिंध के सब मुस्लिम पढ़ते हैं। इस मदाह शरीफ को खास तौर पर गौंशे आजम दस्तगीर की ग्यारहवीं के दिन यानी की हर माह की ग्यारहवीं को पढ़ा जाता हैं। और कुछ लोग इस मदाह शरीफ़ को हर रोज शाम को मगरिब के वक्त गौंशे आजम दस्तगीर के नाम का दिया जला कर दुआ मांग कर भी हर रोज पढ़ते हैं। इस मदाह शरीफ की बोहोत सी फजीलते भी हासिल हैं। ये सिर्फ एक मदाह शरीफ यानी की सिर्फ गौंशे आजम दस्तगीर की तारीफ ही नहीं बल्की तारीफ के साथ साथ गौंशे आजम दस्तगीर के मुरीद हो कर उनसे दुआ करने का बेहतरीन जरिया भी हैं। इस पूरी मदाह शरीफ में गौंशे आजम दस्तगीर से उनका मुरीद जो हैं वो अपने दिल के सारे हाल भी बयान कर रहा है और गौंशे आजम दस्तगीर ...

नात लिरिक्स -मुश्किल को मेरी हल करो - नात लिरिक्स इन हिंदी

मुश्किल को मेरी हल करो मुश्किल कुशा अली, नात लिरिक्स इन हिंदी। मुश्किल को मेरी हल करो - नात लिरिक्स इन हिंदी मुश्किल को मेरी हल करो मुश्किल कुशा अली, नात लिरिक्स इन हिंदी।  Poet: Zeeshan Abidi: Composition: Saiyad Raza Abbas Zaidi दिल को छू जाने वाली नात शरीफ है ये । अपनी मुश्किल में मौला अली मुश्किल कुशा को याद करते हुवे और दिल से मेहसूस करते हुवे इस नात को जरूर पढ़े। जिसके अल्फाज हैं, " मुश्किल को मेरी हल करो मुश्किल कुशा अली" । ऐ कुल के मददगार सरदारों के सरदार, मुश्किल कुशा हो मेरे मौला मेरे सरकार। गर तुम ना करोगे तो करम कौन करेगा, गर तुम ना सुनोगे तो मेरी कौन सुनेगा। जहरा की मुसीबत का तुम्हे वास्ता अली, मुश्किल को मेरी हल करो मुश्किल कुशा अली। मौला मेरी निगाहों को हासिल हो ये सरफ, जीते जी एक बार दिखा दो मुझे नजफ, सांसों का रुक न जाए कहीं सिलसिला अली। मुश्किल को मेरी हल करो मुश्किल कुशा अली। मुश्किल घड़ी है कीजिए आसान रास्ते, सब पर करम हो बाली सकीना के वास्ते। तुम बिन नहीं है कोई मेरा आशरा अली, मुश्किल को मेरी हल करो मुश्किल कुशा अली। अय किबरिया की शान मोहम्मद ...

दीनी मालूमात क्वाट्स इन हिंदी/किरदार की खूबसूरती /dini malumat quotes in hindi

दीनी मालूमात क्वाट्स इन हिंदी/किरदार की खूबसूरती /dini malumat quotes in hindi दीनी मालूमात क्वाट्स इन हिंदी - कुछ खास किरदार की खूबसूरती पर क्वाट्स इन हिंदी।👇 1 ✨किरदार देख कर लोग हो जाते हैं मुरीद,      हम ज़बरदस्ती दिलों पर कब्ज़ा नहीं करते। 2 ✨किरदार शिद्दत से निभाइये ज़िन्दगी में,      क्यूंकि कहानी एक दिन सभी को बन जाना है। 3✨बरसों सवारते रहें अपने किरदार को,     मगर कुछ बाजी मार गए अपनी सूरत सवार के। 4✨यूँ तो फिर कई किरदार होते हैं इंसान के,     पर, जो जैसा समझे बस वही बन जाता हैं इंसान। 5 ✨किरदार की अजमत को कभी गिरने मत देना,     क्यूंकि मौत के बाद एक यही चीज है जो याद बन कर रेहजाती हैं। 6✨लाख सजरे खंगाल लो साहब,     वास्ते पड़ते ही किरदार  सबके खुलते हैं। 7✨वजूद जितना भी हसीन हों किसिका,     आखिर किरदार बाजी मार ही जाता हैं। 8✨चढ़ता है नज़रो में शख्स तो बस अपने किरदार से ,      यूँ ही किसी इंसान की इज़्जत नहीं होती । 9 ✨किरदार अपना पहले बनाने की बात क...

Ya Nabi Salam Alayka-naat lyrics in hindi/या नबी सलाम अलैका-नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी

Ya Nabi Salam Alayka-naat lyrics in hindi/या नबी सलाम अलैका-नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी ये कलाम  Ya Nabi Salam Alayka-naat lyrics in hindi/या नबी सलाम अलैका-नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी  आका ए दो जहां मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलयहे वसल्लम की बारगाह में सलाम पेश करने के लिए खास तौर पर पढ़ा जाता हैं।  बोहोत ही ख़ूबसूरत सलाम ( नात ) है जिसमे आका ए दो जहां मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलयहे वसल्लम की दिल से, मोहब्बत से भरपूर बढ़ाई (तारीफ) की हैं और बंदा अपने लिए इस बढ़ाई (तारीफ) के जरिए अपने लिए दुआएं भी करता हैं। बोहोत ही प्यारा सलाम और हर आशिक की तरफसे दिलसे सलाम पेश करते हुवे ये रही नात की हिंदी लिरिक्स । Ya Nabi Salam Alayka-naat lyrics in hindi/या नबी सलाम अलैका-नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी👇 या नबी सलाम अलैका , या रसूल सलाम अलैका, या हबीब सलाम अलैका, सलवातुल्लाह अलैका। भेज दो अपनी अताएं,😌 बख्श दो सबकी ख़ताएँ🤲 दूर हो ग़म की घटाएँ,  वज्द में हम यूँ सुनाएँ, या नबी सलाम अलैका…...। या नबी सलाम अलैका , या रसूल सलाम अलैका, या हबीब ...

पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english

  पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon  Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english नात ख्वान ज़ोहेब अशरफ़ी की आवाज में बेहतरीन नात शरीफ  पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon  Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon  Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english हैं मेरे ख़यालों में वो एहसास की सूरत, मैं भूल जाऊं उनको ये मुमकिन ही नहीं है, दिल सुनके उनका नाम धड़कता है अदब से, हालांकि उन्हें आंख से देखा भी नहीं है! पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। यह उनकी रज़ा है मुझे भेजें मुझे रोकें, वापस मैं नहीं आऊंगा, सोचा तो यही है। पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। हैं गुंबदे ख़ज़रा के सिवा और भी जलवे, आंखों के लिए ख़ास, नज़ारा तो यही है। पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। इज़हार ए ग़म ए हिज्...