Islam me aurat ka Makam in hindi | इस्लाम में औरत का मक़ाम इन हिंदी | Skip to main content

S.A.KHALIFA

Islam me aurat ka Makam in hindi | इस्लाम में औरत का मक़ाम इन हिंदी |

इस्लाम में औरत का मक़ाम इस्लाम एक मुकम्मल दीन है जो ज़िंदगी के हर पहलू में इंसाफ़, रहमत और बराबरी की तालीम देता है। इस्लाम में औरत को बहुत ऊँचा मक़ाम दिया गया है, लेकिन अफ़सोस कि अक्सर इस्लाम की तालीमात को ग़लत समझा जाता है या सांस्कृतिक रवायतों के साथ मिला कर पेश किया जाता है। इस ब्लॉग में हम क़ुरआन और हदीस की रोशनी में इस्लाम में औरत के असल मक़ाम को समझने की कोशिश करेंगे। इस्लाम से पहले औरत की हालत इस्लाम के ज़ुहूर से पहले अरब समाज में औरत की हालत बेहद खराब थी। उसे न विरासत का हक़ था, न इज़्ज़त का। कहीं-कहीं तो बेटियों को ज़िंदा दफ़न कर दिया जाता था। ऐसे माहौल में इस्लाम ने औरत को न सिर्फ़ इंसान माना बल्कि उसे मुकम्मल हक़ात दिए। क़ुरआन की नज़र में औरत क़ुरआन मजीद में अल्लाह तआला फ़रमाता है: "और हमने बनी आदम को इज़्ज़त बख़्शी" (सूरह अल-इसरा: 70) यह आयत साफ़ बताती है कि मर्द और औरत दोनों बराबर इज़्ज़त के हक़दार हैं। क़ुरआन में औरत को माँ, बेटी, बहन और बीवी हर हैसियत से रहमत बताया गया है। माँ के रूप में औरत इस्लाम में माँ का मक़ाम सबसे बुलंद है। हदीस में आता है कि एक...

Islam me aurat ka Makam in hindi | इस्लाम में औरत का मक़ाम इन हिंदी |

इस्लाम में औरत का मक़ाम

इस्लाम एक मुकम्मल दीन है जो ज़िंदगी के हर पहलू में इंसाफ़, रहमत और बराबरी की तालीम देता है। इस्लाम में औरत को बहुत ऊँचा मक़ाम दिया गया है, लेकिन अफ़सोस कि अक्सर इस्लाम की तालीमात को ग़लत समझा जाता है या सांस्कृतिक रवायतों के साथ मिला कर पेश किया जाता है। इस ब्लॉग में हम क़ुरआन और हदीस की रोशनी में इस्लाम में औरत के असल मक़ाम को समझने की कोशिश करेंगे।

इस्लाम से पहले औरत की हालत

इस्लाम के ज़ुहूर से पहले अरब समाज में औरत की हालत बेहद खराब थी। उसे न विरासत का हक़ था, न इज़्ज़त का। कहीं-कहीं तो बेटियों को ज़िंदा दफ़न कर दिया जाता था। ऐसे माहौल में इस्लाम ने औरत को न सिर्फ़ इंसान माना बल्कि उसे मुकम्मल हक़ात दिए।

क़ुरआन की नज़र में औरत

क़ुरआन मजीद में अल्लाह तआला फ़रमाता है:

"और हमने बनी आदम को इज़्ज़त बख़्शी" (सूरह अल-इसरा: 70)

यह आयत साफ़ बताती है कि मर्द और औरत दोनों बराबर इज़्ज़त के हक़दार हैं। क़ुरआन में औरत को माँ, बेटी, बहन और बीवी हर हैसियत से रहमत बताया गया है।

माँ के रूप में औरत

इस्लाम में माँ का मक़ाम सबसे बुलंद है। हदीस में आता है कि एक सहाबी ने रसूलुल्लाह ﷺ से पूछा: "सबसे ज़्यादा हुस्न-ए-सुलूक का हक़दार कौन है?" आपने फ़रमाया: "तुम्हारी माँ" — यह जवाब तीन बार दिया गया। इससे माँ की अहमियत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

बेटी के रूप में औरत

इस्लाम ने बेटी को बोझ नहीं बल्कि नेमत बताया है। रसूलुल्लाह ﷺ ने फ़रमाया कि जो शख़्स बेटियों की अच्छी परवरिश करता है, उनके साथ मेहरबानी करता है, वह जन्नत का हक़दार होगा।

बीवी के रूप में औरत

निकाह इस्लाम में एक पाक रिश्ता है जो मोहब्बत और रहमत पर क़ायम है। क़ुरआन में फ़रमाया गया:

"और उसने तुम्हारे लिए तुम्हीं में से जोड़े बनाए ताकि तुम उनसे सुकून पाओ, और तुम्हारे दरमियान मोहब्बत और रहमत रखी" (सूरह अर-रूम: 21)

बीवी के साथ अच्छा सुलूक करना ईमान की अलामत बताया गया है।

तालीम और हक़ूक़

इस्लाम ने औरत को तालीम हासिल करने का पूरा हक़ दिया है। रसूलुल्लाह ﷺ ने फ़रमाया: "इल्म हासिल करना हर मुसलमान मर्द और औरत पर फ़र्ज़ है।" इसके अलावा औरत को विरासत, मेहर, पसंद से निकाह और ख़ुला जैसे हक़ भी दिए गए हैं।

ग़लत फ़हमियाँ और हक़ीक़त

अक्सर इस्लाम पर यह इल्ज़ाम लगाया जाता है कि वह औरत को दबाता है, जबकि हक़ीक़त यह है कि औरत पर ज़ुल्म समाजी और सांस्कृतिक रिवायतों की वजह से होता है, न कि इस्लामी तालीमात की वजह से।

नतीजा

इस्लाम में औरत का मक़ाम बेहद आला और इज़्ज़त वाला है। वह समाज की बुनियाद है। अगर इस्लामी तालीमात पर सही तरीक़े से अमल किया जाए तो औरत को हर वो हक़ मिल सकता है जिसकी वह हक़दार है। ज़रूरत है सही समझ और अमल की।



🩵💞🩵💞🩵💞🩵💞🩵

🧕🏻कौन थी तुम❓

पैर की जूती थी तुम, 
बोझ थी तुम, 
ज़िल्लत का बाइस थी तुम, 
ज़िंदा दफ़न होती थी तुम, 

कौन हो तुम ?  

✧सर का ताज हो तुम, 
✧ज़िम्मेदारी हो तुम, 
✧इज़्ज़त का निशान हो तुम, 
✧मुहब्बत की पहचान हो तुम, 
✧जन्नत की सरदार हो तुम, 

आज
◉ तुम माँ हो तो जन्नत, 
◉ बेटी हो तो रह़मत,
◉ बीवी हो तो मुह़ब्बत, 
◉ बहन हो तो इज़्ज़त, 

✧༺♥️༻✧
किसने दिया ये मुक़ाम ?
तुम्हारे रब ने, 
किसने दिलाया ये मुक़ाम ?
तुम्हारे नबी ﷺ ने, 
किसके ज़रिए ?
इस्लाम के ज़रिए, 
✧༺♥️༻✧

☆ ना तुम्हें जिहाद का हुक़्म, 
☆ना तुम्हें बा-जमाअ़त नमाज़ का हुक़्म, 
☆ना तुम्हें रोज़ी कमाने की फ़िक़्र, 
☆ना तुम्हें ज़क़ात अदा करने की फ़िक़्र, 

क्या हुक़्म है तुम्हारे लिए ?

बा-पर्दा रहो, 
अपने आप को ढांप कर रखो, 
कि *तुम क़ीमती हो,*
कि *तुम अल्लाह की रहमत हो,* 
कि *तुम इस्लाम की बेटी हो,*
कि *तुम फ़ातिमा बिन्ते मुहम्मद ﷺ की क़नीज़ हो,
कि तुम औ़रत हो, 
कि तुम औ़रत हो,

• तुम बच्चों को दूध पिलाओ तो अ़ज्र,           
• तुम खाना खिलाओ तो अ़ज्र, 
• तुम शौह़र की ताबेदार रहो तो अ़ज्र, 
• तुम रात जाग कर घर वालों की देख-रेख, करो तो अ़ज्र, 
• तुम ख़ुद सहरी आधी छोड़ कर बाक़ियों को खिलाओ तो अ़ज्र, 
• तुम अपने भाई का मान रखो तो अज्र, 
• तुम अपने बाप का फ़ख़्र का़यम रखो तो अ़ज्र

अब बताओ की इस्लाम तुमको क्या नहीं देता इतना रुतबा तुमको इस्लाम ने दिया है..!


सैयदा फ़ातिमा की क़नीज़ बन जाओ । और अपने वक़ार को इतना बुलन्द कर लो के कोई तुम्हे इस्लाम से और उस्के दायरे से कभी भी ना हटा सकें।  

🩵💞🩵💞🩵💞🩵💞🩵

यह ब्लॉग इस्लाम में औरत का मक़ाम इन हिंदी इस मक़सद से लिखा गया है कि इस्लाम की असल तालीमात को समझा जाए और ग़लत फ़हमियों को दूर किया जा सके।


Comments

My popular post is here

नात लिरिक्स - हाल ए दिल किसको सुनाए-Naat lyrics in hindi

हाल ए दिल किसको सुनाए,,,, नात शरीफ लिरिक्स इन हिंदी।। हाल ए दिल किसको सुनाए एक बोहोत ही खूबसूरत  नात शरीफ के कलाम है जिसको यहां पर मैने हिंदी लिरिक्स में लिखा है।। दिल को छू जाने वाले कलाम और दर्द मंदो के दिल की आवाज जो हमारे नबी से दिल के अल्फाज के जरिए से बयां किए गए है।। कभी कभी दुआ को हम अपने अल्फाज से बोल कर बयां नहीं कर सकते पर तब ऐसी नात या कलाम के ज़रिए से हम अपने आका के  सामने अपने दिल की सारी ख्वाहिश रख दिया करते है।। हमारा सिर्फ जुबान से दुआ मांगना और इसके साथ साथ दिल की आवाज और अपने अश्कों के जरिए ऐसी कलाम को सुनकर या पड़कर दुआ मांगना  ऐसा है जैसे कोई गिफ्ट पैक करके उसे डेकोरेट करके किसीके सामने पेश किया जाए।। जैसे की गिफ्ट बेहतरीन अंदाज के साथ किसीको दी जाए तो लेने वाले की खुशी दुगनी हो जाती है,, बिलकुल वैसे ही ऐसी नात शरीफ को सुनकर या इस को पड़कर दुआ मांगना यानी की अपने अल्फाज , अश्क, दिल , अपने हाल, अपने दिमाग, और अपनी ख्वाहिसात के साथ दुआ मांगना है।।। और यकीन मानिए अगर इन सब फीलिंग के साथ आप कोई भी नात अगर पड़ेंगे तो आपको...

सिंधी मदाह शरीफ इन हिंदी लिरिक्स/Sindhi Maddah Sharif In Hindi Lyrics

सिंधी मदाह शरीफ इन हिंदी लिरिक्स/Sindhi Maddah Sharif In Hindi Lyrics सिंधी मदाह शरीफ के लिरिक्स से पहले आपको ये जान लेना जरूरी है की ये मदाह आखिर हैं क्या और मदाह किसे कहते हैं?  " मदाह " एक अरबी शब्द हैं जिसका मतलब होता हैं "किसी की प्रसंशा (तारीफ) (स्तुति) (बढ़ाई) करना।"  सिंधी मदाह शरीफ गौंशे आजम दस्तगीर की तारीफ में लिखी हुई मदाह हैं। जिसे कच्छ और सिंध के सब मुस्लिम पढ़ते हैं। इस मदाह शरीफ को खास तौर पर गौंशे आजम दस्तगीर की ग्यारहवीं के दिन यानी की हर माह की ग्यारहवीं को पढ़ा जाता हैं। और कुछ लोग इस मदाह शरीफ़ को हर रोज शाम को मगरिब के वक्त गौंशे आजम दस्तगीर के नाम का दिया जला कर दुआ मांग कर भी हर रोज पढ़ते हैं। इस मदाह शरीफ की बोहोत सी फजीलते भी हासिल हैं। ये सिर्फ एक मदाह शरीफ यानी की सिर्फ गौंशे आजम दस्तगीर की तारीफ ही नहीं बल्की तारीफ के साथ साथ गौंशे आजम दस्तगीर के मुरीद हो कर उनसे दुआ करने का बेहतरीन जरिया भी हैं। इस पूरी मदाह शरीफ में गौंशे आजम दस्तगीर से उनका मुरीद जो हैं वो अपने दिल के सारे हाल भी बयान कर रहा है और गौंशे आजम दस्तगीर ...

नात लिरिक्स -मुश्किल को मेरी हल करो - नात लिरिक्स इन हिंदी

मुश्किल को मेरी हल करो मुश्किल कुशा अली, नात लिरिक्स इन हिंदी। मुश्किल को मेरी हल करो - नात लिरिक्स इन हिंदी मुश्किल को मेरी हल करो मुश्किल कुशा अली, नात लिरिक्स इन हिंदी।  Poet: Zeeshan Abidi: Composition: Saiyad Raza Abbas Zaidi दिल को छू जाने वाली नात शरीफ है ये । अपनी मुश्किल में मौला अली मुश्किल कुशा को याद करते हुवे और दिल से मेहसूस करते हुवे इस नात को जरूर पढ़े। जिसके अल्फाज हैं, " मुश्किल को मेरी हल करो मुश्किल कुशा अली" । ऐ कुल के मददगार सरदारों के सरदार, मुश्किल कुशा हो मेरे मौला मेरे सरकार। गर तुम ना करोगे तो करम कौन करेगा, गर तुम ना सुनोगे तो मेरी कौन सुनेगा। जहरा की मुसीबत का तुम्हे वास्ता अली, मुश्किल को मेरी हल करो मुश्किल कुशा अली। मौला मेरी निगाहों को हासिल हो ये सरफ, जीते जी एक बार दिखा दो मुझे नजफ, सांसों का रुक न जाए कहीं सिलसिला अली। मुश्किल को मेरी हल करो मुश्किल कुशा अली। मुश्किल घड़ी है कीजिए आसान रास्ते, सब पर करम हो बाली सकीना के वास्ते। तुम बिन नहीं है कोई मेरा आशरा अली, मुश्किल को मेरी हल करो मुश्किल कुशा अली। अय किबरिया की शान मोहम्मद ...

dua mangne ka sahi tarika aur dua kubul honeka sahi waqt/दुआ मांगने का सही तरीका और दुआ कुबूल होेनेका सही वक्त/दीनी मालूमात इन हिंदी

dua mangne ka sahi tarika aur dua kubul honeka sahi waqt/दुआ मांगने का सही तरीका और दुआ कुबूल होेनेका सही वक्त/दीनी मालूमात इन हिंदी हम इस पोस्ट में हम जानेंगे dua mangne ka sahi tarika aur dua kubul honeka sahi waqt/दुआ मांगने का सही तरीका और दुआ कुबूल होेनेका सही वक्त/दीनी मालूमात इन हिंदी । दुआ एक ऐसी इबादत हैं जो अगर बंदा अपने आपको अपने रब की बारगाह में पेश करके सुकून के साथ दिल और रुह के जरिए से बातें करता है और अपने हाल को बयां करता है।   दुआ यानी की अपने रब अजवजल्लाह यानी की पाक परवरदिगार की तारीफ करना और जो बातें या जो हाल  दुनिया में किसी से भी ना कह सके वो बातें अल्लाह पाक के साथ करना और अपने दिल के सारे राज अपने रब के हुजूर पेश करना। दुआ भी एक तरीके से इबादत ही हैं और अल्लाह पाक को सबसे ज्यादा पसंदीदा चीज ये को बंदा अपने रब से मांगे और अल्लाह अजवजल्लाह अपने बंदे को उसके मांगने पर उसकी जायज हर मुराद , उम्मीद और हर जायज दुआ को कुबूल और मकबूल करें। हम इस पोस्ट में dua mangne ka sahi tarika aur dua kubul honeka sahi waqt/दुआ मांगने का सही तरीका और दुआ कुबूल होे...

Ya Nabi Salam Alayka-naat lyrics in hindi/या नबी सलाम अलैका-नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी

Ya Nabi Salam Alayka-naat lyrics in hindi/या नबी सलाम अलैका-नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी ये कलाम  Ya Nabi Salam Alayka-naat lyrics in hindi/या नबी सलाम अलैका-नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी  आका ए दो जहां मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलयहे वसल्लम की बारगाह में सलाम पेश करने के लिए खास तौर पर पढ़ा जाता हैं।  बोहोत ही ख़ूबसूरत सलाम ( नात ) है जिसमे आका ए दो जहां मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलयहे वसल्लम की दिल से, मोहब्बत से भरपूर बढ़ाई (तारीफ) की हैं और बंदा अपने लिए इस बढ़ाई (तारीफ) के जरिए अपने लिए दुआएं भी करता हैं। बोहोत ही प्यारा सलाम और हर आशिक की तरफसे दिलसे सलाम पेश करते हुवे ये रही नात की हिंदी लिरिक्स । Ya Nabi Salam Alayka-naat lyrics in hindi/या नबी सलाम अलैका-नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी👇 या नबी सलाम अलैका , या रसूल सलाम अलैका, या हबीब सलाम अलैका, सलवातुल्लाह अलैका। भेज दो अपनी अताएं,😌 बख्श दो सबकी ख़ताएँ🤲 दूर हो ग़म की घटाएँ,  वज्द में हम यूँ सुनाएँ, या नबी सलाम अलैका…...। या नबी सलाम अलैका , या रसूल सलाम अलैका, या हबीब ...

नात लिरिक्स -मेरे सरकार मेरी बात बनाए रखना -naat lyrics in hindi

मेरे सरकार मेरी  बात बनाए रखना   करदो करम आका करदो करम।।।🙏 💥✨💥✨💥✨💥✨💥✨💥✨💥 नजरे करम सरकार नजरे करम सरकार।।।💞 अपनी निस्बत से मै कुछ नही हूं ।।।😌 इस करम की बदौलत बड़ा हूं।।✨ उनके टुकड़ों से अयजाज पा कर।।💫 ताजदारो की सफ में खड़ा हूं।।।👑 अपने दामाने सफा अत में छुपाए रखना।।।😌🙏 अपने दामाने सफा अत में छुपाए रखना।।।🤲 मेरे सरकार मेरी  बात बनाए रखना ।।।😌🙏 मेरे सरकार मेरी बात बनाए रखना ।।।😌🙏 मैंने माना की निकम्मा हूं मगर आपका हूं।।।😔 मैंने माना की निकम्मा हूं मगर आपका हूं।।।😔 इस निकम्मे को भी सरकार निभाए रखना ।।।🙏🤲 इस निकम्मे को भी सरकार निभाए रखना ।।।🙏🤲 मेरे सरकार मेरी बात बनाए रखना ।।।।।😌🙏 आप याद आए तो फिर याद ना आए कोई।।।💞 आप याद आए तो फिर याद ना आए कोई।।।💞 गैर की याद मेरे दिल से भुलाए रखना ।।।✨💫 मेरे सरकार मेरी बात बनाए रखना ।।।😌🙏 जब सवा नेजे पे खुर्सिद कयामत आए।।।😌 जब सवा नेजे पे खुर्सिद कयामत आए।।।😌 अपनी जुल्फों के गुनाहगार पे साए रखना ।।।🙌💫 ❤""हम सियाहकारो पे या रब तपीसे महशर में, सारा अफगन हो तेरे प्यारे के प्यारे गेसू।।""❤ अपनी जुल्फो...

नात लिरिक्स -मैं गौस ए पाक के सदके-naat lyrics in hindi

जिलानी जिलानी जिलानी ।।💙           जिलानी जिलानी जिलानी।।💙 सहबाज ला मकानी, किंदीले नूरानी।।।🙌💙 सहबाज ला मकानी, किंदीले नूरानी।।।🙌💙 मैं गौंस का दीवाना हूं।।💙🥰 मैं गौंस  का मस्ताना हूं।।💙🥰 मेरी नशलो का नारा हैं।।🙌💫 मैं गौंसे पाक के सदके।।💙🙌 यही मेरा अकीदा है।।💙✨💞 मैं गौंसे पाक के सदके।।💙 मैं गौंस का दीवाना हूं।।💙🥰 मैं गौंस का मस्ताना हूं।।💙🥰 फजा ए भी महकती है,💐 जो चूमे  गौंस का रोजा।।😘 वो गुंबद क्या महकता है।।💐💐 मैं  गौंसे पाक के सदके।।💙 मैं गौंस का दीवाना हूं।।💙🥰 मैं गौंस का मस्ताना हूं।।💙🥰 यहां भी गौंसे आजम का,💙👑 वहां भी गौंसे आजम का।।💙👑 फकत उनसे ही रिस्ता है।।💙💞 मैं  गौंसे पाक के सदके।।💙 मैं गौंस का दीवाना हूं।।💙🥰 मैं गौंस  का मस्ताना हूं।।💙🥰 जो सदमा गम का लगता है,😌 करम या गौंस कहता हूं।।🙏💙 मेरी मां ने सिखाया है।।🙌💖 मैं  गौंसे पाक के सदके।।💙 मैं गौंस का दीवाना हूं।।💙🥰 मैं गौंस का मस्ताना हूं।।💙🥰 मेरी हैं दोस्ती उनसे,🤝 जो आशिक गौंसे आजम के।।🤗 ज़बा पे जिनके रहता है।।🥰 ...