पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english नात ख्वान ज़ोहेब अशरफ़ी की आवाज में बेहतरीन नात शरीफ पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english हैं मेरे ख़यालों में वो एहसास की सूरत, मैं भूल जाऊं उनको ये मुमकिन ही नहीं है, दिल सुनके उनका नाम धड़कता है अदब से, हालांकि उन्हें आंख से देखा भी नहीं है! पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। यह उनकी रज़ा है मुझे भेजें मुझे रोकें, वापस मैं नहीं आऊंगा, सोचा तो यही है। पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। हैं गुंबदे ख़ज़रा के सिवा और भी जलवे, आंखों के लिए ख़ास, नज़ारा तो यही है। पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। इज़हार ए ग़म ए हिज्...
बोहोत ही खूबसूरत नात शरीफ खुदा की अजमते क्या हैं मुहम्मद मुस्तफा जानें नात लिरिक्स इन हिंदी।
आर्टिस्ट:- हाफिज ताहिर कादरी
नात ख्वान :- हाफिज ताहिर कादरी
मेरे आका, मेरे आका, मेरे आका, 😌
मेरे आका, मेरे आका, मेरे आका, 😌
जब हुस्न था उनका जलवा नुमा,
अनवार का आलम क्या होगा,😌💞
हर कोई फिदा है बिन देखे,
दीदार का आलम क्या होगा।💖
इक सिम्त अली इक सिम्त उमर ,
सीदिक इधर उस्मान उधर,
इन जगमग जगमग तारों में,💫
महताब का आलम क्या होगा।🤗💖
कदमों में जबीं को रहने दो,
चेहरे का तसव्वुर मुस्किल हैं,😌
जब चांद से बडकर एडी हैं,
रूखसार का आलम क्या होगा।💖
मकाम - ए - मुस्तफा क्या है, मुहम्मद का खुदा जानें।
सदा करना तो मेरे बस में था मैने सदा कर दी,
वो क्या देंगे, मैं क्या लूंगा, सखी जाने गदा जानें।🤲❤️
खुदा की अजमते क्या हैं मुहम्मद मुस्तफा जानें,
मकाम - ए - मुस्तफा क्या है, मुहम्मद का खुदा जानें।
हबीब्बे खुदा की हैं शान निराली,
मेरी जान है तुम पर फिदा प्यारे मुस्तफा।❤️
कहा जिब्रिल ने सिदरा तलक मेरी रसाई थी,
है कितनी मंजिले आगे, नबी जानें, खुदा जानें।🥰
पहोंचके सिदरा पे रुहुल अमीन कहने लगे,
यहां से आगे का रस्ता हुजूर जानते हैं। 🙏💞
खुदा की अजमते क्या हैं मुहम्मद मुस्तफा जानें,
मकाम - ए - मुस्तफा क्या है, मुहम्मद का खुदा जानें।
मेरी मिट्टी मदीन - ए - पाक की राह में बिछा देना,🤲😔
कहां ले जाती हैं इस को मदीने की हवा जानें।🙏❤️😌
मोहम्मद मुस्तफा मैं सदके आप पर, 🙏
मेरा तन मन धन सब आप पर कुर्बान।🙌
खुदा की अजमते क्या हैं मुहम्मद मुस्तफा जानें,
मकाम - ए - मुस्तफा क्या है, मुहम्मद का खुदा जानें।
मुझे तो सुर्ख - रू होना है आका की निगाहों में,🤲😔
जमाने का है क्या नासिर ! भला जाने बुरा जानें।🤗
खुदा की अजमते क्या हैं मुहम्मद मुस्तफा जानें,
मकाम - ए - मुस्तफा क्या है, मुहम्मद का खुदा जानें।
Comments
Post a Comment