पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english नात ख्वान ज़ोहेब अशरफ़ी की आवाज में बेहतरीन नात शरीफ पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english हैं मेरे ख़यालों में वो एहसास की सूरत, मैं भूल जाऊं उनको ये मुमकिन ही नहीं है, दिल सुनके उनका नाम धड़कता है अदब से, हालांकि उन्हें आंख से देखा भी नहीं है! पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। यह उनकी रज़ा है मुझे भेजें मुझे रोकें, वापस मैं नहीं आऊंगा, सोचा तो यही है। पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। हैं गुंबदे ख़ज़रा के सिवा और भी जलवे, आंखों के लिए ख़ास, नज़ारा तो यही है। पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। इज़हार ए ग़म ए हिज्...
एहम तीन चीजें /दीनी मालूमात/Eham Teen Chijen/dini malumat in hindi
एहम तीन चीजें /दीनी मालूमात/Eham Teen Chijen/dini malumat in hindi
Eham Teen Chijen/एहम तीन चीजें
साहिबे कुरआन सल्लल्लाहो अलयहे वसल्लम ने इरशाद फरमाया : "तीन चीजें ऐसी हैं की जिसने इनकी हिफाज़त की , अल्लाह तआला उसकी, उसके दीन और दुनिया के तमाम मुआमलात की हिफाज़त फरमाएगा। और जिसने इन तीन चीजों को बरबाद किया, अल्लाह पाक उसकी किसीभी मुआमलेमें हिफाज़त नहीं फरमाएगा।"
वो तीन चीजें ये रही। 👇
1️⃣ इस्लाम की इज्जत और एहतराम,
2️⃣ मेरी इज्जत और एहतराम,
3️⃣ मेरे रिश्तेदारों और कराबतदारों की इज्जत और एहतराम।
Eham teen Aankhen/ एहम तीन आंखे
हजरत सैयदेना मुआविया बिन हैदह रद्दियल्लाहो अन्होसे रिवायत हैं की सरकारे वाला तबार सल्लल्लाहो अलयहे वसल्लम ने इरशाद फरमाया : "तीन आंखें जहन्नम न देखेंगी।"
वो तीन आंखें इस तरीके से हैं 👇
1️⃣ वो आंख जिसने राहे खुदा में पहरा दिया।
2️⃣ वो आंख जो अल्लाह तआला के खौफ से रोए। और
3️⃣ वो आंख जो अल्लाह त आला की हराम की हुवि चीजों की तरफ उठने से रूक जाए।
Comments
Post a Comment