Shajra E Qadriya Lyrics शजरा ए क़ादरिया In Hindi/दीनी मालूमात इन हिंदी
शजरा ए क़ादरिया Shajra E Qadriya Lyrics👇
या इलाही रहम फ़रमा मुस्तफ़ा के वास्ते,
या रसूलअल्लाह करम कीजिये खुदा के वास्ते।
मुश्किल हल कर शहे मुश्किल कुश के वास्ते,
कर बलाए रद शहीदे कर्बला के वास्ते।
सैयद ए सज्जाद के सदके में साजिद रख मुझे,
इलमे हक दे बकिरे इलमे हुदा के वास्ते।
सिदके सादिक का तस्द्दुक सादिकुल इस्लाम कर,
बे गज़ब राज़ी हो काज़िम और रज़ा के वास्ते।
बहारे मारुफो सरि मारुफ दे बे खुदा सरि,
जुदे हक में गन जुनैदे बा सफा के वास्ते।
बुल फरह का सदका कर गम जो फरह दे हुसनो साद,
बुल हसन और बू सईदे सद्जा के वास्ते।
कादरी कर, कादरी रख, कादरियो में उठा,
कादरे अब्दुल कादिर कुदरत नुमा के वास्ते।
अहसानअल्लाहु लहू रिज़्कान से दे रिज़्के हसन,
बंदे रज्जाक तजुल असिफिया के वास्ते।
नसरबी सालेह का सदका सालेहो मंसूर रख,
दे हयात-ए-दीन मुहिय्ये जा फिजा के वास्ते ।
तूर-ए-इरफ़ान वा उलू वा हम्द वा हुस्ना वा बहा,
दे अली मूसा हसन अहमद बहा कह वास्ते ।
बहर-ए-इब्राहिम मुझ पर नार-ए-घुम गुलजार कर ,
भिक दे दाता भिकारी बादशा केह वास्ते ।
खाना'ए दिल को जिया दे रु'ए ईमान को जमाल ,
शेह जिया मौला जमालुल औलिया के वास्ते ।
देह मुहम्मद के लिए रोज़ी कर अहमद के लिए,
खाने फजलुल्लाह से हिस्सा गदा के वास्ते ।
दिनो दुनिया की मुझे बरकत दे बरकत से,
इश्क़ हक़ दे इश्क़ी-ए-इश्क इतिमा कह वास्ते ।
हुबे अहले बैत दे आले मुहम्मद के लिए,
कर शहीद इश्क हमजा पेशवा के वास्ते ।
दिल को अच्छा तन को सूत्रा जान को पुर नूर कर,
अच्छे प्यारे शम्सुद्दीन बदरूल उला के वास्ते ।
दो जहां में खादिमे आले रसूलुल्लाह कर,
हज़रते आले रसूल मुक्तदा के वास्ते ।
नूर-ए-जान व नूर-ए-इमान नूर-ए-क़बरो हशर दे,
बुल हुसैन-ए अहमदे नूरी लीका के वास्ते ।
कर 'अता अहमद रज़ा ए अहमद मुरसल मुझे ,
मेरे मौला हजरत अहमद रजा के वास्ते।
साया-ए जुमला मशाईख या खुदा हम पर रहे,
रहेम फरमा आले रहमान मुस्तफा के वास्ते ।
इन बुज़ुर्गों का तू सदक़ा दे मुझे मौला मेरे,
हज़रत इब्राहिम नूरी वा रज़ा के वास्ते ।
साया ए जिलानी लम्हा बा लम्हा मुझ पर रहे,
मेरे मुर्शिद हजरते जिलानी मियां के वैस्ट ।
सदका इन अय्या का दे चैन इज़ इल्मो अमल,
अफवो इरफ़ा आफ़ियत इस बे नवा के वास्ते।
Comments
Post a Comment