पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english नात ख्वान ज़ोहेब अशरफ़ी की आवाज में बेहतरीन नात शरीफ पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english हैं मेरे ख़यालों में वो एहसास की सूरत, मैं भूल जाऊं उनको ये मुमकिन ही नहीं है, दिल सुनके उनका नाम धड़कता है अदब से, हालांकि उन्हें आंख से देखा भी नहीं है! पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। यह उनकी रज़ा है मुझे भेजें मुझे रोकें, वापस मैं नहीं आऊंगा, सोचा तो यही है। पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। हैं गुंबदे ख़ज़रा के सिवा और भी जलवे, आंखों के लिए ख़ास, नज़ारा तो यही है। पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। इज़हार ए ग़म ए हिज्...
Eid ke din ki tasbeeh in hindi- ईद के दिन की तस्बीह इन हिंदी/दीनी मालूमात इन हिंदी
Eid ke din ki tasbeeh in hindi-ईद के दिन की तस्बीह इन हिंदी/दीनी मालूमात इन हिंदी ईद के दिन पढना अफजल माना जाता है और इसे पढने से काफी सवाब मिलता है। और गुनाहों की माफी भी होती है, इसलिए इन तस्बीह को जानना आपके लिए जरूरी है, इस पोस्ट में आपको उन तस्बीहात को बताएंगे जिसे आप ईद के दिन पढ़ सकते हैं।
ईद दुनिया भर के मुसलमानों के लिए खुशी का दिन है। इस्लाम में दो ही खुशी के दिन हैं, ईद-उल फित्र और ईद उल जुहा। रमजान में पूरे महीने रोजे रखने के बाद ईद-उल फित्र मनाई जाती है। ईद अल्लाह से इनाम लेने का दिन है।🤗
रमजान-उल मुबारक माह के बाद ईद-उल-फित्र के इस मुबारक दिन सुबह के वक्त शहर भर के लोग ईदगाह में जमाकर होकर ईद की नमाज अदा करते हैं।
नमाज के पहले हर मुसलमान के लिए फितरा देना फर्ज है। फितरे के तहत प्रति इंसान पौने दो किलो अनाज या उसकी कीमत गरीबों को दी जाती है। इसका मकसद यह है कि गरीब भी ईद की खुशी मना सकें।
ईद की नमाज के बाद इमाम खुत्बा देते हैं और दुआ फरमाते हैं। इसके बाद सभी ईमान वाले एक-दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। ईद की सब से ज्यादा खुशी बच्चों को होती है। इस दिन बच्चों के चेहरे की रौनक देखते ही बनती है।
ईद के दीन हर एक इस्लामी भाई और बहन अपने सारे मन मुटाव भूल कर एक दूसरे को गले से लगाते है। इस से इस्लाम की एक बोहोत ही प्यारी खूबसूरती और रेहम दिली बयां होती हैं।
Eid ke din ki khas tasbeeh in hindi-ईद के दिन की खास तस्बीह इन हिंदी/दीनी मालूमात इन हिंदी
जो सख्श ईद के दिन 300 बार "शुबहान अल्लाही वबीहमदीही" पढ़े और हर फोत शुदा मुसलमानों की अरवाह को इसका इशाले सवाब करें। तो हर मुसलमान अरवाह की कब्र में 1000 अनवार दाखिल होगें। और जो पढ़ने वाला खुद पढ़ेगा तो उसकी कब्र में भी अल्लाह तआला 1000 नूर का अनवार दाखिल फरमायेगा। इन शा अल्लाह अजवजलाह।
और भी कुछ तस्बीहात 👇
Eid ke din ki tasbeehaat in hindi-ईद के दिन की तस्बीहात इन हिंदी/दीनी मालूमात इन हिंदी
- 100 बार "अल्लाहु अकबर": इसका तर्जुमा ये है । "अल्लाह सबसे बड़ा है"। इसका विर्द करना एक इबादत है इसे पढकर हम अल्लाह की शान बयान करते हैं।
- 100 बार "सुबहान-अल्लाह": लफ्ज़ सुबहान-अल्लाह का तरजुमा है अल्लाह की तारीफ करना हैं। आप इसे दिनभर में कभी भी पढ सकते हैं।
- 100 बार "अल्हम्दुलिल्लाह": "अल्लाह तेरा शुक्र है" जिसे हम अल्लाह ने हर चीज जो उसने हमें अता की उसका शुक्रिया अदा करने के लिए कहते हैं।
तो यह थी Eid ke din ki tasbeeh in hindi-ईद के दिन की तस्बीह इन हिंदी/दीनी मालूमात इन हिंदी इसके अलावा आपको कोई और तस्बीह आती हो या याद हो तो आप उसे भी पढ़ सकते हैं।
इसके साथ ही तमाम आलमे इस्लाम को ईदुल फित्र बोहोत बोहोत मुबारक हों। अल्लाह रब्बुल इज्जत इस माहे रमजान के सदके तमाम आलमे इस्लाम के रोजे, नमाज, सेहरी, इफ्तारी, तरावीह, कुबूल फरमाएं। इस रमजान के सदके तमाम आलमे इस्लाम की रोजी में बरकत अता फरमाएं। तमाम आलमे इस्लाम की हर जायज दुआ कुबूल फरमाएं। तमाम आलमे इस्लाम की जान माल इज्जत आबरू की हिफाजत फरमाएं।🤲💫💞
Comments
Post a Comment