पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english नात ख्वान ज़ोहेब अशरफ़ी की आवाज में बेहतरीन नात शरीफ पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english हैं मेरे ख़यालों में वो एहसास की सूरत, मैं भूल जाऊं उनको ये मुमकिन ही नहीं है, दिल सुनके उनका नाम धड़कता है अदब से, हालांकि उन्हें आंख से देखा भी नहीं है! पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। यह उनकी रज़ा है मुझे भेजें मुझे रोकें, वापस मैं नहीं आऊंगा, सोचा तो यही है। पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। हैं गुंबदे ख़ज़रा के सिवा और भी जलवे, आंखों के लिए ख़ास, नज़ारा तो यही है। पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। इज़हार ए ग़म ए हिज्...
Aey Saba Mustafa Se Keh Dena Naat Lyrics In hindi/ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी
Aey Saba Mustafa Se Keh Dena Naat Lyrics In hindi/ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी
Aey Saba Mustafa Se Keh Dena Naat Lyrics In hindi/ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी👇
ग़म के मारे सलाम कहते हैं।
याद करते है तुमको शाम-ओ-सहर,
बे-सहारे सलाम कहते हैं।
ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना,
ग़म के मारे सलाम कहते हैं।
ग़म के मारे सलाम कहते हैं।
अल्लाह अल्लाह हुज़ूर की बातें,
मरहबा रंगो नूर की बातें,
चांद जिनकी बलायें लेता है,
और तारे सलाम कहते हैं।
मरहबा रंगो नूर की बातें,
चांद जिनकी बलायें लेता है,
और तारे सलाम कहते हैं।
ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना,
ग़म के मारे सलाम कहते हैं।
ज़ाईरे क़ाबा तू मदीने में,
मेरे आक़ा से इतना कह देना,
प्यारे आक़ा रसूल सुन लीजे,
ग़म के मारे सलाम कहते हैं।
ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना,
ग़म के मारे सलाम कहते हैं।
ज़िक्र था आखरी महीने का,
तज़किरा छिड़ गया मदीने का,
हाजियों मुस्त़फा से कह देना,
ग़म के मारे सलाम कहते हैं।
ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना,
ग़म के मारे सलाम कहते हैं।
सब्ज़ ग़ुम्बद का आंख में मंज़र,
और तसव्वुर में आपका मिम्बर,
सामने जालियां हैं रौज़े की,
आजिज़ी से सलाम कहते हैं।
ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना,
ग़म के मारे सलाम कहते हैं।
अल्लाह अल्लाह हुज़ूर के ग़ेंसू,
भीनी भीनी महकती वोह खुश्बू,
जिनसे मामूर है फिज़ा हर सू,
वो नज़ारे सलाम कहते हैं।
ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना,
ग़म के मारे सलाम कहते हैं।
ऐ ख़ुदा के ह़बीब प्यारे रसूल,
ये हमारा सलाम कीजे कुबूल,
आज महफ़िल में जितने हाज़िर हैं,
मिलके सारे सलाम कहते हैं।
ऐ सबा मुस्तफा से कह देना,
ग़म के मारे सलाम कहते हैं।
याद करते है तुमको शाम-ओ-सहर,
दिल हमारे सलाम कहते हैं।
Aey Saba Mustafa Se Keh Dena Naat Lyrics In hindi/ऐ सबा मुस्त़फा से कह देना नात लिरिक्स इन हिंदी/नात लिरिक्स इन हिंदी की कुछ बेहतरीन आवाज की क्लिप्स👇👇👇
Masaallha
ReplyDelete