पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english नात ख्वान ज़ोहेब अशरफ़ी की आवाज में बेहतरीन नात शरीफ पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english हैं मेरे ख़यालों में वो एहसास की सूरत, मैं भूल जाऊं उनको ये मुमकिन ही नहीं है, दिल सुनके उनका नाम धड़कता है अदब से, हालांकि उन्हें आंख से देखा भी नहीं है! पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। यह उनकी रज़ा है मुझे भेजें मुझे रोकें, वापस मैं नहीं आऊंगा, सोचा तो यही है। पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। हैं गुंबदे ख़ज़रा के सिवा और भी जलवे, आंखों के लिए ख़ास, नज़ारा तो यही है। पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। इज़हार ए ग़म ए हिज्...
अल्लाह त आला ने रोजी का जिम्मा खुद लिया है।।।
ये रोजगारी और रोजी की तंगी पर गबराने वालो आप जरा गौर फरमाए इस बात पर, की "" जमीन पर चलने वाला कोई शख्स ऐसा नहीं जिसका रिज्क अल्लाह के जिम ए करम पर न हो।।""
जमीन पर चलने वालो का इस लिए जिक्र फरमाया की हम इन्ही को देख सकते है यानी की हम सब इंसान जो की जमीन पर चलते है।।। वरना जिन्नात, मलाइका, वगैरा को सब को भी अल्लाह अज व जल्लाह रोजी देता ही है।।।
यानी की जो जिस रोजी के लायक है उसे वो रोजी मिलती ही है।। इंसान को उसके मुताबिक रोजी मिलती है और जिनात वगैराको उनके मुताबिक रोजी मिलती है।। सबको अपने हिस्से की और अपने मुताबिक रोजी देना अल्लाह का काम है।।
जेसेकी बच्चेको मां के पेट में और किस्म की रोजी मिलती है और बचेकी पैदाइश के बाद उसे और तरह की रोजी मिलती है।। बच्चे के दांत निकलने से पहले और रोजी और दांत निकलने के बाद जरुरते जिंदगी जैसी रोज़ी मिलनी चाहिए वैसी अता की जाती है।।।
जैसा की हम सब जानते हैं की जमीन पर रहने वाली मखलूक में सिर्फ इंसान ही नही है, बल्कि चरिंदे, परिंदे, जानवर, मछलियां, और इंसानों में भी बच्चे बूढ़े जवान हर किस्म की मखलूक के साथ साथ जिन्नात वगैरा की भी मौजूदगी है।। और इन सब की गीजा यानी की खाना हस्बे जरूरत जिसको जितना मिलना चाहिए उसे उतना मिल ही जाता है जब तक की वो जिंदा है।।
Comments
Post a Comment