पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english नात ख्वान ज़ोहेब अशरफ़ी की आवाज में बेहतरीन नात शरीफ पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english पहुंचूं दरे सरकार पे नात लिरिक्स इन हिंदी/इंग्लिश/ Pahuchoon Dare Sarkar Pe Chaha To Yahi Hai Lyrics in hindi/english हैं मेरे ख़यालों में वो एहसास की सूरत, मैं भूल जाऊं उनको ये मुमकिन ही नहीं है, दिल सुनके उनका नाम धड़कता है अदब से, हालांकि उन्हें आंख से देखा भी नहीं है! पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। यह उनकी रज़ा है मुझे भेजें मुझे रोकें, वापस मैं नहीं आऊंगा, सोचा तो यही है। पहुंचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। हैं गुंबदे ख़ज़रा के सिवा और भी जलवे, आंखों के लिए ख़ास, नज़ारा तो यही है। पहुचूं दरे सरकार पे चाहा तो यही है, आगे मेरी तक़दीर है, तमन्ना तो यही है। इज़हार ए ग़म ए हिज्...
दीनी मालूमात/बेहतरीन सोहर कौन हैं?/behtreen sohar Koun hai? dini malumat in hindi
दीनी मालूमात/बेहतरीन सोहर कौन हैं?/behtreen sohar Koun hai? dini malumat in hindi
दुनियां में सबसे अजीम तरीन एक रिश्ता हैं जिसके जरिए पूरी दुनिया का ये मामुल चल रहा हैं। अगर इस रिश्ते में कौनसे हुकूक है ये जान लिए जाए तो सायद दुनिया के आधे से ज्यादा दुख कम हो सकतें हैं। वो अजीम तरीन रिश्ता है सोहर और बिवि का। सोहर के हुकूक क्या है ? और बीवी के हुकूक क्या है? ये इस्लाम के अंदर बोहोत ही बेहतरीन अंदाज और एक दूसरे के लिए बाइसे रहमत बन सके इस तरीके से बयां किए गए हैं। मियां बीवी के बेहतरीन हुकूक में से आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की बेहतरीन सोहर कौन हैं?
तो आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में दीनी मालूमात में ये जानेंगे के बेहतरीन सोहर कौन हैं? बेहतरीन सोहर की शान क्या हैं?
तो इस सुवाल का जवाब ये हैं कि
बेहतरीन सोहर वो ! 👇
✨🔵जो अपनी बीवी के साथ नरमी खुस खुल्खी और हुस्ने सुलूक के साथ पेश आए!
✨🔵जो अपनी बीवी के हुकूक अदा करने में किसी किस्म की गफलत और कोताहि ना करे !
✨🔵जो अपनी बीवी का इस तरह हो कर रहे की किसी औरत पर निगाह ना डाले !
✨🔵जो अपनी बीवी को अपने ऐशो आराम में बराबर का शरिक समझे!
✨🔵जो अपनी बीवी के तंग मिज़ाज़ी (वायलेंट) और बुरे बरताव अख़लाकी पर सब्र करे!
✨🔵जो अपनी बीवी पर कभी जुल्म और किसी किस्म की बे - ज्यादती ना करें।
✨🔵जो अपनी बीवी की खूबियों पर नजर रखें और मामूली गलतियों को नजर अंदाज करें!
✨🔵जो अपनी बीवी की मुसिबतो, बिमारियो और रंजो गम में दिल जोई तिमारदारी और वफादारी का सबूत दे!
✨🔵जो अपनी बीवी को परदे में रख कर इज्ज़त वा अब्रू की हिफाज़त करे!
✨🔵जो अपनी बीवी को दुनियादारी की ताकीद करता रहे और शरीअत की राह पर चलाता रहें!
✨🔵जो अपनी बीवी और अपने अहलो अयाल को अपने हलाल काम से और मेहनत करके रिज्क ए हलाल खिलाये!
✨🔵जो अपनी बीवी के मायके वालों, रिश्तेदारों और उस की सहेलियों के साथ भी अच्छा सुलूक करे!
✨🔵जो अपनी बीवी को ज़िल्लत व रुसवाई से बचाए रखें!
✨🔵जो अपनी बीवी पर इस तरह कंट्रोल रखे कि वो किसी बुराइयों की तरफ रुख भी ना कर सके !
✨🔵 जो बीवी के मामलात में दरगुजर करने वाला हों।
✨🔵 जो नर्मी से काम लेने वाला हों।
✨🔵 जो बीवी के हक में खैर व भलाई की बात कुबुल करने वाला हों।
✨🔵 जो अपने घर वालों (बीवी-बच्चों) पर खुश दिली से ख़र्च करने वाला हों।
✨🔵जो घर के काम-काज में बीवी का हाथ बंटाने वाला हों।
✨🔵 जो बीवी पर हाथ न उठाएं।
✨🔵 जो आजमाईश और मुसीबत में सब्र करने वाला हों।
✨🔵 जो अपने अहलो अयाल के लिये और सब रिश्तेदारों के लिए अच्छा हो।
इन शा अल्लाह अगली पोस्ट में बेहतरीन बीवी की शान क्या होती है ये जानेंगे।
Comments
Post a Comment